ETV Bharat / city

जयपुर: पौन्ड्रिक पार्क में पार्किंग का विरोध करना स्थानीय लोगों को पड़ा भारी

पौन्ड्रिक पार्क में पार्किंग का विरोध करना स्थानीय लोगों को भारी पड़ रहा है. सड़क पर वाहन खड़ा करने को लेकर नगर निगम ने नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है. नोटिस के साथ ही संबंधित थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को सड़क पर अवैध रूप से वाहन खड़े होने पर उन्हें जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए भी लिखा गया है.

Parking in pondric park,  Jaipur pondric park
पौन्ड्रिक पार्क में पार्किंग का विरोध
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 5:11 AM IST

जयपुर. पौन्ड्रिक पार्क में पार्किंग का विरोध करना स्थानीय लोगों को भारी पड़ रहा है. पार्किंग का विरोध करने वालों को अपने वाहन सड़क पर खड़ा करने को लेकर नगर निगम ने नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है. नोटिस के साथ ही संबंधित थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को सड़क पर अवैध रूप से वाहन खड़े होने पर उन्हें जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए भी लिखा गया है. ऐसे में लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

परकोटा क्षेत्र में पौन्ड्रिक पार्क में बनाई जा रही पार्किंग का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. इस विरोध में बीजेपी भी उनका समर्थन कर रही है. हाल ही में बीजेपी नेताओं के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने हेरिटेज नगर निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी का काम देख रहे लोक बंधु को ज्ञापन सौंप कर पार्क उजाड़ कर बनाई जा रही पार्किंग को लेकर विरोध दर्ज कराया.

पढ़ें- बोर्ड बैठक से पहले बीजेपी-कांग्रेस के पार्षदों की लगी क्लास, 500 करोड़ के लोन और निगम समितियों पर सवाल

हेरिटेज नगर निगम के हवामहल आमेर जोन उपायुक्त की ओर से पौन्ड्रिक पार्क बचाओ संघर्ष समिति के मनीष सोनी के पिता को नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में आवासीय भवन के बाहर सरकारी सड़क पर अवैध रूप से वाहन पार्क कर अनाधिकृत पार्किंग संचालित करने और यातायात अवरुद्ध रहने की बात कही गई है.

इसके साथ ही इस सड़क पर वाहन खड़े नहीं करने और उपायुक्त को सूचित करने की भी बात नहीं गई है. ऐसा नहीं करने पर नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है. इतना ही नहीं इस नोटिस की एक-एक प्रतिलिपि संबंधित पुलिस थाने और ट्रैफिक पुलिस को भी कार्रवाई के लिए दी गई है. इस पर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर डराया धमकाया जा रहा है. वहीं, मामले पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मसले को क्षेत्रीय विधायक महेश जोशी देख रहे हैं. उनका जो स्टैंड है, वही सरकार का है.

विधायक कालीचरण सराफ और पूर्व उपमहापौर मनोज भारद्वाज ने मुख्यमंत्री और यूडीएच मंत्री को पत्र लिख स्मार्ट सिटी के पैसे को बर्बाद नहीं करने की अपील की है. साथ ही पत्र में पार्किंग बनाने से परकोटे के एकमात्र बड़े पार्क को होने वाले नुकसान का भी जिक्र किया गया है.

जयपुर. पौन्ड्रिक पार्क में पार्किंग का विरोध करना स्थानीय लोगों को भारी पड़ रहा है. पार्किंग का विरोध करने वालों को अपने वाहन सड़क पर खड़ा करने को लेकर नगर निगम ने नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है. नोटिस के साथ ही संबंधित थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को सड़क पर अवैध रूप से वाहन खड़े होने पर उन्हें जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए भी लिखा गया है. ऐसे में लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

परकोटा क्षेत्र में पौन्ड्रिक पार्क में बनाई जा रही पार्किंग का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. इस विरोध में बीजेपी भी उनका समर्थन कर रही है. हाल ही में बीजेपी नेताओं के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने हेरिटेज नगर निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी का काम देख रहे लोक बंधु को ज्ञापन सौंप कर पार्क उजाड़ कर बनाई जा रही पार्किंग को लेकर विरोध दर्ज कराया.

पढ़ें- बोर्ड बैठक से पहले बीजेपी-कांग्रेस के पार्षदों की लगी क्लास, 500 करोड़ के लोन और निगम समितियों पर सवाल

हेरिटेज नगर निगम के हवामहल आमेर जोन उपायुक्त की ओर से पौन्ड्रिक पार्क बचाओ संघर्ष समिति के मनीष सोनी के पिता को नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में आवासीय भवन के बाहर सरकारी सड़क पर अवैध रूप से वाहन पार्क कर अनाधिकृत पार्किंग संचालित करने और यातायात अवरुद्ध रहने की बात कही गई है.

इसके साथ ही इस सड़क पर वाहन खड़े नहीं करने और उपायुक्त को सूचित करने की भी बात नहीं गई है. ऐसा नहीं करने पर नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है. इतना ही नहीं इस नोटिस की एक-एक प्रतिलिपि संबंधित पुलिस थाने और ट्रैफिक पुलिस को भी कार्रवाई के लिए दी गई है. इस पर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर डराया धमकाया जा रहा है. वहीं, मामले पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मसले को क्षेत्रीय विधायक महेश जोशी देख रहे हैं. उनका जो स्टैंड है, वही सरकार का है.

विधायक कालीचरण सराफ और पूर्व उपमहापौर मनोज भारद्वाज ने मुख्यमंत्री और यूडीएच मंत्री को पत्र लिख स्मार्ट सिटी के पैसे को बर्बाद नहीं करने की अपील की है. साथ ही पत्र में पार्किंग बनाने से परकोटे के एकमात्र बड़े पार्क को होने वाले नुकसान का भी जिक्र किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.