ETV Bharat / city

पृथ्वीराज नगर में नियमन शुल्क की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में जोन कार्यालय पर धरना - राजस्थान की खबर

वर्षों से अपने आवासीय पट्टों की राह देख रहे पृथ्वीराज नगर निवासियों को जेडीए द्वारा पट्टा जारी करने के लिए निर्धारित शुल्क में वृद्धि की गई है. जिसका बुधवार को विरोध देखने को मिला. पृथ्वीराज नगर जन अधिकार महासंघ के बैनर तले कॉलोनी वासियों ने चित्रकूट स्थित जेडीए जोन कार्यालय पर धरना दिया. साथ ही राज्य सरकार पर भूमाफियाओं को लाभ पहुंचाने का आरोप भी लगाया.

Protest at the Zone office, पृथ्वीराज नगर नियमन
नियमन शुल्क की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में जोन कार्यालय पर धरना
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 6:49 PM IST

जयपुर. पृथ्वीराज नगर के नियमन को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. कांग्रेस सरकार ने नई नियमन दर लागू करते हुए नियमन शिविर शुरू किया है. पृथ्वीराज नगर के कुछ कॉलोनीवासी जेडीए पट्टे जारी करने के लिए नियमन शुल्क में की गई वृद्धि का विरोध कर रहे हैं.

नियमन शुल्क की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में जोन कार्यालय पर धरना

इसे लेकर बुधवार को चित्रकूट स्थित जेडीए जोन कार्यालय पर पृथ्वीराज नगर जन अधिकार महासंघ के बैनर तले धरना दिया गया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महासंघ के समन्वयक गोवर्धन शर्मा ने बताया कि सरकार ने 100 वर्ग गज के भूखंड पर नियमन और विकास शुल्क 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा दिया है और 1000 वर्ग से बड़े भूखंडों का कब्जा लेने के बजाय नियमन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः सदन में हंगामाः स्पीकर सीपी जोशी ने कहा- 'मैं खुद को प्रताड़ित महसूस कर रहा हूं...'

उन्होंने इसे गलत नीति बताया. साथ ही बड़ी हुई दरें वापस लेने की मांग की. वहीं धरने में शामिल हुए बीजेपी के निवर्तमान पार्षद मान पंडित ने कहा कि पृथ्वीराज नगर के लोगों से जेडीए 1250 करोड़ रुपए से ज्यादा वसूल चुका है, बावजूद इसके गत 1 वर्ष में क्षेत्र में विकास कार्य ठप है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार गरीबों की जेब खाली करने और भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ेंः SMS अस्पताल ने दूसरा हार्ट ट्रांसप्लांट कर फिर रचा इतिहास, 11 घंटे तक चला ऑपरेशन

बता दें कि पृथ्वीराज नगर की 250 से ज्यादा कॉलोनी वासी लंबे समय से नियमन का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि जेडीए ने इसे लेकर नियमन शिविर शुरू जरूर किए हैं, लेकिन दरों में बढ़ोतरी से आमजन को झटका भी लगा है.

जयपुर. पृथ्वीराज नगर के नियमन को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. कांग्रेस सरकार ने नई नियमन दर लागू करते हुए नियमन शिविर शुरू किया है. पृथ्वीराज नगर के कुछ कॉलोनीवासी जेडीए पट्टे जारी करने के लिए नियमन शुल्क में की गई वृद्धि का विरोध कर रहे हैं.

नियमन शुल्क की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में जोन कार्यालय पर धरना

इसे लेकर बुधवार को चित्रकूट स्थित जेडीए जोन कार्यालय पर पृथ्वीराज नगर जन अधिकार महासंघ के बैनर तले धरना दिया गया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महासंघ के समन्वयक गोवर्धन शर्मा ने बताया कि सरकार ने 100 वर्ग गज के भूखंड पर नियमन और विकास शुल्क 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा दिया है और 1000 वर्ग से बड़े भूखंडों का कब्जा लेने के बजाय नियमन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः सदन में हंगामाः स्पीकर सीपी जोशी ने कहा- 'मैं खुद को प्रताड़ित महसूस कर रहा हूं...'

उन्होंने इसे गलत नीति बताया. साथ ही बड़ी हुई दरें वापस लेने की मांग की. वहीं धरने में शामिल हुए बीजेपी के निवर्तमान पार्षद मान पंडित ने कहा कि पृथ्वीराज नगर के लोगों से जेडीए 1250 करोड़ रुपए से ज्यादा वसूल चुका है, बावजूद इसके गत 1 वर्ष में क्षेत्र में विकास कार्य ठप है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार गरीबों की जेब खाली करने और भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ेंः SMS अस्पताल ने दूसरा हार्ट ट्रांसप्लांट कर फिर रचा इतिहास, 11 घंटे तक चला ऑपरेशन

बता दें कि पृथ्वीराज नगर की 250 से ज्यादा कॉलोनी वासी लंबे समय से नियमन का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि जेडीए ने इसे लेकर नियमन शिविर शुरू जरूर किए हैं, लेकिन दरों में बढ़ोतरी से आमजन को झटका भी लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.