जयपुर. राजधानी के अल्बर्ट हॉल पर CAA, NRC और NPR के विरोध में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को शुक्रवार को 51 दिन पूरे हो गए हैं. प्रदर्शन के 51 दिन पूरे होने पर बड़ी संख्या में लोग धरने का समर्थन करने और CAA, NRC और NPR का विरोध करने अल्बर्ट हॉल पहुंचे.
इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं राजधानी जयपुर के अलग-अलग इलाकों से अल्बर्ट हॉल पहुंची. वहीं प्रदर्शन में भाग लेने के लिए जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी सहित अन्य जगह से छात्र-छात्राएं भी पहुंचे. उन्होने केंद्र सरकार से मांग की है कि, नागरिकता संशोधन कानून को वापस लिया जाए और एनआरसी और एनपीआर को लागू होने से पहले ही खत्म किया जाए.
पढ़ें. स्पेशलः जिन कामों को स्मार्ट सिटी के तहत करा रहे और टेंडर भी हो गए, उनकी बजट में कर दी घोषणा
प्रदर्शन करने वाले सभी लोगो भारत का झंडा अपने साथ लेकर यहां पहुंचे थे. शाम होते ही सभी लोगों ने अपने हाथों में कैंडल जलाई और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वाले सभी लोगों ने अपने हाथों में केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सीएए के खिलाफ प्रदेश में कई जगहों पर अल्पसंख्यक समुदाय और विभिन्न संगठनों की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है। अल्बर्ट हॉल पर जहां प्रदर्शन को चलते हुए 51 दिन हो गए, वहीं दूसरी ओर एमआई रोड स्थित शहीद स्मारक पर भी शाहीन बाग की तर्ज पर सीएए, एनआरसी और एन पीआर के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है.
बता दें कि, सीएए, एनआरसी और एनपीआर को खत्म करने की मांग को लेकर अल्बर्ट हॉल पर हर रोज शाम को 6:30 से 8:00 बजे तक प्रदर्शन किया जाता है. प्रदर्शन को लेकर प्रदर्शनकारीयों का कहना है की, जब तक सीएए, एन आर सी और एनपीआर वापस नही लिया जाएगा, ये प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा.