जयपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच शिक्षण संस्थाओं में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिए गए हैं. कोरोना संकट के बढ़ते असर के चलते जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का 4 मई को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह स्थगित कर दिया गया है.
पढ़ें: अलवर : COVID केयर सेंटर में ऑक्सीजन पैनल हुआ खराब, वेंटिलेटर वाले मरीजों को शिफ्ट करते समय एक की मौत
जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने बताया कि विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह वर्चुअल मोड पर 4 मई को प्रस्तावित था. वर्तमान में महामारी कोविड-19 के प्रसार के बाद दीक्षांत समारोह को स्थगित करने की अनुमति राज्यपाल कलराज मिश्र ने दे दी है.
उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने पर दीक्षांत समारोह की तिथि दोबारा तय की जाएगी. राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 4 मई को प्रस्तावित था. इसमें 14 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 7450 विद्यार्थियों को उपाधियों का वितरण किया जाना था. लेकिन अब दीक्षांत समारोह को कोरोना संकट के चलते स्थगित कर दिया गया है.