जयपुर. विश्व टेबल टेनिस दिवस के मौके पर मंगलवार को जयपुर के स्टेच्यू सर्किल पर इस खेल से जुड़ी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक लाहोटी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
विश्व में सबसे ज्यादा देशों और सबसे ज्यादा खिलाड़ियों की ओर से टेबल टेनिस खेला जाता है. जिसको लेकर राजस्थान वेटरन टेबल टेनिस कमेटी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. राजधानी जयपुर के स्टेच्यू सर्किल पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शिरकत की. वहीं सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी और अजमेर उप महापौर नीरज जैन और फेडरेशन ऑफ इंडिया टेबल टेनिस सीईओ धनराज चौधरी भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में 5 साल से लेकर 90 साल तक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. वहीं राजस्थान के इंटरनेशनल खिलाड़ी भी पहुंचे.
खाचरियावास ने कहा-बच्चों को खेल पर भी ध्यान देना चाहिए
इस मौके पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि टेबल टेनिस एक बहुत ही शानदार खेल है और ऐसे में ये खेल सबसे ज्यादा देशों और सबसे ज्यादा खेले जाने वाला खेल भी है. उन्होंने यह भी कहा कि अभिभावकों को पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के खेल पर भी ध्यान देना चाहिए. वहीं राज्य सरकार ने पहली बार आउट ऑफ टर्न नौकरी देने की शुरूआत की गई है.
लाहोटी ने-कहा बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित करें
कार्यक्रम में पहुंचे विधायक अशोक लाहोटी ने विश्व टेबल टेनिस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में खेलों का लगातार बढ़ावा मिल रहा है. खेल से हर व्यक्ति फीट रहता है. इसलिए बच्चों के खेलों के प्रति प्रेरित करना चाहिए. भारतीय टेबल टेनिस महासंघ सीईओ धनराज चौधरी ने बताया कि हर खिलाड़ी की पहुंच तक होने की वजह से ये खेल आसानी से खेल सकते हैं.