जयपुर. इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने की 12 तारीख को मनाया जाने वाला ईद मिलादुन्नबी का पर्व रविवार (Eid Miladunnabi in Jaipur) को धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी में जुलूस ए मोहम्मदी (Procession taken out on Eid Miladunnabi) भी निकाला गया, जिसमे सैंकड़ों लोगों ने शिरकत की. यह जुलूस जयपुर के घाट गेट इलाके से रवाना होकर चार दरवाजा, सुभाष चौक, जोरावर सिंह गेट होता कर्बला दरगाह पहुंचा. यहां कर्बला दरगाह में विशेष फातिहा ख्वानी का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर राजधानी जयपुर नबी के नारों से गूंज उठी.
जुलूस में शामिल लोगों ने अपने हाथों में धार्मिक झंडे के साथ-साथ हिंदुस्तान का तिरंगा भी ले रखा था. जुलूस में शामिल होने के लिए सैंकड़ों की तादाद में युवा, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे अलग-अलग इलाकों से चार दरवाजा पहुंचे. इस दौरान पुलिस के भी कड़े इंतजाम नजर आए. जुलूस के मद्देनजर बड़ी चौपड़ से कर्बला दरगाह जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से सील कर दिया गया. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात थे.
मुस्लिम धर्म गुरुओं का कहना था कि आज के ही दिन नबी अकरम सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम दुनिया में तशरीफ लाए थे जिनकी याद में यह त्यौहार धूमधाम के साथ मनाते हैं. पैगंबर साहब ने जो इंसानियत और भाईचारे का जो पैगाम दिया उसे आज हर तरफ फैलाने की आवश्यकता है. जयपुर हेरिटेज नगर निगम के उपमहापौर असलम फारुकी ने कहा कि आज इस बड़े मौके पर सभी लोगों को मुबारकबाद देता हूं. ये त्यौहार सभी को आपसी भाईचारे का पैगाम देता है.