ETV Bharat / city

जयपुर: संत शिरोमणि नामदेव महाराज की जयंती पर नामदेव समाज की ओर निकली गई शोभायात्रा - संत शिरोमणि नामदेव महाराज

संत शिरोमणि नामदेव महाराज के जन्म दिवस के अवर पर जयपुर के विराटनगर में शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान इस दौरान बड़ी संख्या में नामदेव टांक क्षत्रिय दर्जी समाज के लोगों यात्रा में मौजूद रहे. झांकी में संत शिरोमणि नामदेव महाराज का सजीव चित्रण किया गया, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा.

जयपुरकी खबर, procession taken out
धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि नामदेव महाराज की जयंती
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 8:33 PM IST

विराटनगर (जयपुर). नामदेव समाज की ओर से संत शिरोमणि नामदेव महाराज के जन्म दिवस पर शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान बड़ी संख्या में नामदेव टांक क्षत्रिय दर्जी समाज के लोगों ने रामलीला मैदान में एकत्रित होकर संत शिरोमणि नामदेव महाराज की आरती की.

शोभायात्रा भव्य सजावट और गाजे-बाजे के साथ क्षेत्र के मुख्य मार्गों और बाजारों से होकर निकली. यात्रा में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए. झांकी में संत शिरोमणि नामदेव महाराज का सजीव चित्रण किया गया, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. शोभायात्रा के मुख्य रथ पर क्षेत्र के संत शिरोमणि ज्ञान दास महाराज के सानिध्य में दीप प्रज्वलित किया गया. वहीं धार्मिक भजनों पर महिलाओं पुरुषों ने नृत्य किया.

संत शिरोमणि नामदेव महाराज की जयंती पर नामदेव समाज की ओर निकली गई शोभायात्रा

पढ़ें: चाकसू : शहीद दिवस पर सदभावना दौड़ का आयोजन, शहीदों की दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम कमेटी के सदस्य मुकेश प्रधान ने बताया कि प्रति वर्ष इसी तरह से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. नामदेव जयंती के उपलक्ष में समाज के लोग बड़ी संख्या में इस आयोजन में हिस्सा लेते हैं .देशभर में कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजिन होता है. समाज के लोग नामदेव जयंती के दिन अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखते हैं. कार्यक्रम के दौरान कमेटी के सदस्य महेंद्र कुमार मोहनलाल, गोकुल चंद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

विराटनगर (जयपुर). नामदेव समाज की ओर से संत शिरोमणि नामदेव महाराज के जन्म दिवस पर शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान बड़ी संख्या में नामदेव टांक क्षत्रिय दर्जी समाज के लोगों ने रामलीला मैदान में एकत्रित होकर संत शिरोमणि नामदेव महाराज की आरती की.

शोभायात्रा भव्य सजावट और गाजे-बाजे के साथ क्षेत्र के मुख्य मार्गों और बाजारों से होकर निकली. यात्रा में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए. झांकी में संत शिरोमणि नामदेव महाराज का सजीव चित्रण किया गया, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. शोभायात्रा के मुख्य रथ पर क्षेत्र के संत शिरोमणि ज्ञान दास महाराज के सानिध्य में दीप प्रज्वलित किया गया. वहीं धार्मिक भजनों पर महिलाओं पुरुषों ने नृत्य किया.

संत शिरोमणि नामदेव महाराज की जयंती पर नामदेव समाज की ओर निकली गई शोभायात्रा

पढ़ें: चाकसू : शहीद दिवस पर सदभावना दौड़ का आयोजन, शहीदों की दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम कमेटी के सदस्य मुकेश प्रधान ने बताया कि प्रति वर्ष इसी तरह से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. नामदेव जयंती के उपलक्ष में समाज के लोग बड़ी संख्या में इस आयोजन में हिस्सा लेते हैं .देशभर में कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजिन होता है. समाज के लोग नामदेव जयंती के दिन अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखते हैं. कार्यक्रम के दौरान कमेटी के सदस्य महेंद्र कुमार मोहनलाल, गोकुल चंद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Intro:संत शिरोमणि नामदेव महाराज की भव्य शोभायात्रा का आयोजन
संत शिरोमणि नामदेव जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
नामदेव महाराज की आरती के बाद रामलीला मैदान से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा
संत शिरोमणि नामदेव जयंती में बड़ी संख्या में नामदेव क्षत्रिय (दर्जी) समाज के लोगों ने लिया हिस्साBody:विराटनगर (जयपुर) नामदेव समाज की ओर से संत शिरोमणि नामदेव महाराज के जन्म दिवस पर बड़ी संख्या में नामदेव टांक क्षत्रिय दर्जी समाज के लोग रामलीला मैदान में एकत्रित होकर कर संत शिरोमणि नामदेव महाराज की आरती के बाद संत नामदेव जयंती शोभायात्रा का आयोजन किया गया किया. शोभा यात्रा भव्य सजावट के साथ तथा गाजे-बाजे से क्षेत्र के मुख्य मार्गो एवं बाजारों से निकल गई . शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में  समाज की महिला और पुरुष शामिल हुए. झांकी में  संत शिरोमणि नामदेव महाराज का सजीव चित्रण  किया गया.जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. शोभा यात्रा के मुख्य रथ पर क्षेत्र के संत शिरोमणि ज्ञान दास जी महाराज के सानिध्य में दीप प्रज्वलित किया गया. शोभायात्रा में धार्मिक भजनों पर महिलाओं पुरुषों ने नृत्य किया. कार्यक्रम कमेटी के सदस्य मुकेश प्रधान के अनुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है. नामदेव जयंती के उपलक्ष में समाज के लोग बड़ी संख्या में इस आयोजन में हिस्सा लेते हैं .देश में कार्यक्रम का राष्ट्रीय  स्तर पर आयोजित किया जाता है.समाज के लोग नामदेव जयंती के दिन अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख आयोजनों में हिस्सा लेते हैं. कार्यक्रम आयोजन के अवसर पर कमेटी के सदस्य महेंद्र कुमार मोहनलाल,गोकुल चंद ,संतोष, विशंभर दयाल ,रघुवीर शरण, हरिराम ,राजेंद्र, बाबूलाल, प्रहलाद ,हरिराम राजनौता सहित अनेक समाज के बंधु उपस्थित रहे.
 1.वीडियो बाइट  महेंद्र कुमार टाक
2.वीडियो बाइट   मुकेश प्रधान
विराटनगर से आशीष गोयल की रिपोर्टConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.