जयपुर. इस्लामिक साल के चौथे महीने की 11 तारीख को मनाया जाने वाला ग्यारहवीं शरीफ का त्योहार प्रदेश भर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इस मौके पर जुलूस-ए-गोसिया निकाला गया. ये जुलूस अलग-अलग रास्तों से होता हुआ ताला गांव पहुंचा. इसके अलावा जगह-जगह तकरीर के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.
बता दें कि जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भी मौजूद रहे. जुलूस से पहले ईदगाह इलाके में तकरीर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें इस्लामिक साल के चौथे महीने की विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया. वक्ताओं ने हुजूर गौसे आजम रदिल्लाह ताअला अनहो की जिंदगी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी भी झूठ नहीं बोला. इसलिए हमें चाहिए कि हम भी सच्चाई का ही साथ दे.
पढ़ें: जयपुरः 5 पंचायत समितियों में लगाए जाएंगे दिव्यांगजनों के लिए शिविर, दिए जाएंगे निःशुल्क सहायक उपकरण
इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे...
जुलूस के बारे में जानकारी देते हुए सुन्नी संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि आज यानी मंगलवार का दिन काफी खास है. क्योंकि इस दिन वलियों के सरदार हुजूर गौसे आजम की ग्यारहवीं शरीफ मनाई जाती है. ये त्यौहार हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है.