जयपुर . लोकसभा चुनाव के मैदान में जयपुर शहर सीट पर कांग्रेस-भाजपा के बीच होने वाली जंग इस बार खासी रोचक होने वाली है. इस सीट पर कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार को उतारते हुए भाजपा प्रत्याशी के लिए जहां बड़ी चुनौती दे दी है. वहीं, इस सीट पर जीत दिलाने के लिए अब जयपुर के नेताओं ने प्रियंका गांधी के जयपुर में रोड शो की डिमांड की है.
इसे लेकर जयपुर के नेताओं ने सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के सामने प्रस्ताव रख दिया. जिसके बाद सचिन पायलट ने इस प्रस्तावों को सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को भेज दिया है. खास बात यह है कि विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने राजधानी जयपुर में रोड शो किया था जिसका असर माना जा रहा है कि भाजपा का गढ़ माने जाने वाली जयपुर में 8 में से 5 सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई थी. वहीं जयपुर के आसपास की सीटों पर भी कांग्रेस को सफलता मिली थी. कांग्रेस नेताओं का मानना है कि अगर प्रियंका गांधी जयपुर में रोड शो करती है तो इसका असर पूरे प्रदेश में होगा. माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी का जयपुर दौरा अप्रेल महीने के अंत में या मई महीने की शुरुआत में हो सकता है.