जयपुर. कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi in Mehangai Hatao Rally) ने संबोधित किया. प्रियंका ने अपने भाषण की शुरुआत राजस्थानी भाषा में की. उन्होंने कहा "थाने सब ने म्हारो राम राम". साथ ही प्रियंका गांधी ने गहलोत सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने कोरोना काल में सब लोगों की मदद की. मुझे गर्व है कि इस वीरों की धरती पर कांग्रेस की सरकार है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि देश और प्रदेश के लोग लगातार बढ़ती महंगाई से संकट में हैं. देश में दो तरह की सरकार होती है, एक जो लोगों के लिए काम करे और दूसरी जो लालच और झूठ के लिए काम करे. वर्तमान में देश में दूसरी तरह की सरकार है. मोदी सरकार की नीति और नियत को जनता देख रही है. जनता इसबार उन्होंने माफ नहीं करेगी. जनता ने मोदी सरकार की विदाई का मन बना लिया है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश के लिए मैं अभी काम कर रही हूं. उस उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार विज्ञापन पर तो हजारों करोड़ खर्च कर देती है लेकिन किसानों को खाद नहीं दिला पाती. उन्होंने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर मामले (lakhimpur kheri violence) की बात उठाते हुए कहा कि आज भी प्रधानमंत्री के साथ वह मंत्री खड़े रहते हैं, जिनके बेटे ने किसानों को कुचला था.
प्रियंका ने नरेंद्र मोदी को बताया "पर्यटक प्रधानमंत्री"
प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए "पर्यटक प्रधानमंत्री" शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि पूरे साल में पीएम हजारों किलोमीटर का पर्यटन कर आए, लेकिन 2 किलोमीटर दूर किसानों के पास नहीं जा सके. प्रियंका गांधी ने कहा कि देश की मोदी सरकार पिछले 70 साल की बात करती है. पहले केंद्र सरकार अपने 7 साल की बताएं कि उन्होंने क्या किया?
देश को बेच रही मोदी सरकार
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो कुछ पिछले 70 सालों में बनाया था, वर्तमान सरकार उसे बेचने में लगी है. एक ओर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है जहां 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिलता है, तो वहीं दूसरी ओर जातिवादी और सांप्रदायिक बात करने वाली केंद्र सरकार है. ये ऐसी बातें इसलिए करते हैं, क्योंकि इन्हें विकास और महंगाई की बात नहीं करनी.
पढ़ें. Mehangai Hatao Rally: आज की रैली मोदी सरकार के पतन की शुरुआत : सीएम गहलोत
प्रियंका गांधी की लोगों से अपील
प्रियंका गांधी ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह जागरूक बने, क्योंकि सरकार की जवाबदेही जनता के प्रति होती है और जनता को मोदी सरकार से यह पूछना चाहिए कि जब जनता दुखी है तो देश में उद्योगपति कैसे फल-फूल रहे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि देश के लोगों को महंगाई और शोषण से बचाने के लिए लड़ाई में मेरा, राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अशोक गहलोत का साथ देना चाहिए.