ETV Bharat / city

फीस माफी मामला: मांगें नहीं माने जाने तक आमरण अनशन रहेगा जारी, राज्यपाल ने दिया मदद का आश्वासन

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 8:07 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 8:14 PM IST

फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान की ओर से चल रहा आमरण अनशन दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा. फोरम की ओर से दो महिला स्कूल संचालक आमरण अनशन पर बैठी हुई हैं. दूसरी ओर फोरम को ओर से दो प्रतिनिधि, हेमलता शर्मा और संदीप बक्शी ने बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की. फोरम की ओर से कहा गया है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती है, तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा और दिवाली भी सड़क पर बैठकर ही मनाएंगे.

निजी स्कूल संचालकों का आमरण अनशन, फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान, जयपुर न्यूज, राजस्थान लेटेस्ट न्यूज, गहलोत सरकार, jaipur news, rajasthan news, gehlot government, Fee waiver in Rajasthan, Fee waiver case, Governor Kalraj Mishra, Forum of Private Schools of Rajasthan
राज्यपाल से मिले निजी स्कूल संचालक

जयपुर. फीस माफी मामले को लेकर अभिभावकों के बाद अब स्कूल संचालक भी सड़क पर उतर आए हैं. अभिभावक जहां फीस माफी की मांग कर रहे हैं, वहीं निजी स्कूल संचालकों की मांग है कि अभिभावकों की ओर से फीस का भुगतान किया जाए या फिर सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाए. फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान की ओर से मंगलवार से आमरण अनशन शुरू किया गया. फोरम की ओर से हेमलता शर्मा और सीमा शर्मा आमरण अनशन पर बैठी हुई हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा.

राज्यपाल से मिले निजी स्कूल संचालक...

फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान की प्रवक्ता हेमलता शर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर को राज्यपाल से भी इस मुद्दे को लेकर मुलाकात हुई है. उन्होंने कहा कि हर देश में शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए, जो अपने आप को बड़ा समझ कर शिक्षकों का अपमान करता है, वह घोर निंदनीय है. हेमलता शर्मा के अनुसार राज्यपाल ने कहा कि सरकार को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. अपनी मांगों को लेकर शिक्षक सड़क पर उतर चुका है, उसके भूखे मरने की नौबत आ गई है. इसलिए सरकार को इस संबंध में गंभीरता से सोचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: जयपुर: निजी स्कूल संचालकों का धरना और आमरण अनशन शुरू...

राज्यपाल ने दिया आश्वासन...

हेमलता शर्मा ने कहा कि एक ओर सरकारी कर्मचारियों को बोनस और पूरी तनख्वाह दी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है. हम करीब आठ महीने से ऑनलाइन क्लासेज पढ़ा रहे हैं और हमारे लिए अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है. शर्मा ने मांग की है कि मुख्यमंत्री को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली की एक्शन कमेटी ने तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इस संबंध में पत्र भी लिखा है.

यह भी पढ़ें: बिना पाठ्यक्रम को पढ़ाए कोई भी पूरे साल की फीस नहीं ले सकता : डोटासरा

इस मामले में हरियाणा और पंजाब ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी पत्र लिखा है. अन्य राज्य भी राजस्थान के निजी स्कूल संचालकों के बंद के समर्थन में आ गए हैं और जल्द अन्य राज्य भी आएंगे और अपना पक्ष रखेंगे. फोरम ने कहा कि जब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है, तब तक न तो धरना उठेगा और न ही आमरण अनशन खत्म होगा चाहे दिवाली हमें सड़क पर ही मनानी पड़े.

जयपुर. फीस माफी मामले को लेकर अभिभावकों के बाद अब स्कूल संचालक भी सड़क पर उतर आए हैं. अभिभावक जहां फीस माफी की मांग कर रहे हैं, वहीं निजी स्कूल संचालकों की मांग है कि अभिभावकों की ओर से फीस का भुगतान किया जाए या फिर सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाए. फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान की ओर से मंगलवार से आमरण अनशन शुरू किया गया. फोरम की ओर से हेमलता शर्मा और सीमा शर्मा आमरण अनशन पर बैठी हुई हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा.

राज्यपाल से मिले निजी स्कूल संचालक...

फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान की प्रवक्ता हेमलता शर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर को राज्यपाल से भी इस मुद्दे को लेकर मुलाकात हुई है. उन्होंने कहा कि हर देश में शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए, जो अपने आप को बड़ा समझ कर शिक्षकों का अपमान करता है, वह घोर निंदनीय है. हेमलता शर्मा के अनुसार राज्यपाल ने कहा कि सरकार को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. अपनी मांगों को लेकर शिक्षक सड़क पर उतर चुका है, उसके भूखे मरने की नौबत आ गई है. इसलिए सरकार को इस संबंध में गंभीरता से सोचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: जयपुर: निजी स्कूल संचालकों का धरना और आमरण अनशन शुरू...

राज्यपाल ने दिया आश्वासन...

हेमलता शर्मा ने कहा कि एक ओर सरकारी कर्मचारियों को बोनस और पूरी तनख्वाह दी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है. हम करीब आठ महीने से ऑनलाइन क्लासेज पढ़ा रहे हैं और हमारे लिए अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है. शर्मा ने मांग की है कि मुख्यमंत्री को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली की एक्शन कमेटी ने तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इस संबंध में पत्र भी लिखा है.

यह भी पढ़ें: बिना पाठ्यक्रम को पढ़ाए कोई भी पूरे साल की फीस नहीं ले सकता : डोटासरा

इस मामले में हरियाणा और पंजाब ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी पत्र लिखा है. अन्य राज्य भी राजस्थान के निजी स्कूल संचालकों के बंद के समर्थन में आ गए हैं और जल्द अन्य राज्य भी आएंगे और अपना पक्ष रखेंगे. फोरम ने कहा कि जब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है, तब तक न तो धरना उठेगा और न ही आमरण अनशन खत्म होगा चाहे दिवाली हमें सड़क पर ही मनानी पड़े.

Last Updated : Nov 11, 2020, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.