ETV Bharat / city

प्राइवेट अस्पतालों की ऑडिट करवाई जाएगी, मानवता के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: महेश जोशी

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि आमजन की सुरक्षा के लिए सरकार काफी गंभीर है. उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों में मनमानी करने के मामले को लेकर कहा कि सभी प्राइवेट अस्पतालों की ऑडिट करवाई जाएगी. कहीं पर भी गड़बड़ी पाई जाती है या कोई शिकायत मिलती है तो उस अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Mahesh Joshi targeted Modi government,  Jaipur News
महेश जोशी
author img

By

Published : May 16, 2021, 8:43 PM IST

जयपुर. देशभर में कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया गया है. आमजन की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार गंभीर नजर आ रही है.

प्राइवेट अस्पतालों की ऑडिट करवाई जाएगी,

पढ़ें- कोरोना के हालातों को लेकर CM गहलोत ने PM मोदी और रेल मंत्री से फोन पर की बात, जताई ये उम्मीद...

कोरोना संकट के दौर में कई अस्पताल फूल हो चुके हैं. मरीजों को ऑक्सीजन और बेड नसीब नहीं हो पा रही है. प्राइवेट अस्पताल अपनी मनमानी कर रहे हैं और लोगों को लूटने में लगे हैं. पिछले दिनों राजधानी जयपुर के कई प्राइवेट अस्पतालों में मनमाने वसूली के मामले भी सामने आए थे. ऐसे में राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर कहा कि मानवता के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्राइवेट अस्पतालों की ऑडिट करवाई जाएगी.

महेश जोशी ने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऑक्सीजन और वैक्सीन पर केंद्र सरकार ने एकाधिकार कर रखा है. ऐसे में केंद्र से लगातार मांग की जा रही है कि पर्याप्त संसाधन ऑक्सीजन और वैक्सीन उपलब्ध करवाएं.

जोशी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है. ऐसे में आमजन की सुरक्षा के लिए सरकार काफी गंभीर है. प्रदेश में जब कोरोना शुरू हुआ था, तो उस समय एक भी टेस्ट नहीं होता था. प्रदेश में आज करीब 80 हजार कोविड टेस्ट प्रतिदिन करने की स्थिति में है. सरकार की ओर से लगातार सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है. ऑक्सीजन, अस्पतालों में बेड और वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए भी सरकार लगातार कार्य कर रही है.

लोगों से अपील

राज्य सरकार कोविड संकट के दौर में अपने संपूर्ण संसाधनों से अच्छे से अच्छा कार्य कर रही है. अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड जैसी सुविधाओं को विकसित किया गया है. महेश जोशी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की गाइडलाइन की पूरी पालना करें. कोरोना से बचाव के उपाय करें. बचाव ही कोरोना का सर्वश्रेष्ठ इलाज है.

महेश जोशी ने रक्तदाताओं का किया उत्साहवर्धन

Mahesh Joshi targeted Modi government,  Jaipur News
रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन

राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जहां मुख्य सचेतक महेश जोशी ने पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान महेश जोशी ने कहा कि हमें रक्तदान के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए. रक्तदान एक महादान होता है. कोरोना संकट के दौर में रक्त की कमी को देखते हुए सभी को रक्तदान करना चाहिए.

महेश जोशी ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना काल में रक्तदान करना मानवीय सेवा का कार्य है. लोगों में अद्भुत भावना है कि वैक्सीन लगाने से पहले वे रक्तदान कर रहे हैं और लोगों की सेवा कर रहे हैं क्योंकि वैक्सीन लगवाने के 3 महीने बाद तक रक्तदान नहीं कर सकते.

जयपुर. देशभर में कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया गया है. आमजन की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार गंभीर नजर आ रही है.

प्राइवेट अस्पतालों की ऑडिट करवाई जाएगी,

पढ़ें- कोरोना के हालातों को लेकर CM गहलोत ने PM मोदी और रेल मंत्री से फोन पर की बात, जताई ये उम्मीद...

कोरोना संकट के दौर में कई अस्पताल फूल हो चुके हैं. मरीजों को ऑक्सीजन और बेड नसीब नहीं हो पा रही है. प्राइवेट अस्पताल अपनी मनमानी कर रहे हैं और लोगों को लूटने में लगे हैं. पिछले दिनों राजधानी जयपुर के कई प्राइवेट अस्पतालों में मनमाने वसूली के मामले भी सामने आए थे. ऐसे में राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर कहा कि मानवता के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्राइवेट अस्पतालों की ऑडिट करवाई जाएगी.

महेश जोशी ने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऑक्सीजन और वैक्सीन पर केंद्र सरकार ने एकाधिकार कर रखा है. ऐसे में केंद्र से लगातार मांग की जा रही है कि पर्याप्त संसाधन ऑक्सीजन और वैक्सीन उपलब्ध करवाएं.

जोशी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है. ऐसे में आमजन की सुरक्षा के लिए सरकार काफी गंभीर है. प्रदेश में जब कोरोना शुरू हुआ था, तो उस समय एक भी टेस्ट नहीं होता था. प्रदेश में आज करीब 80 हजार कोविड टेस्ट प्रतिदिन करने की स्थिति में है. सरकार की ओर से लगातार सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है. ऑक्सीजन, अस्पतालों में बेड और वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए भी सरकार लगातार कार्य कर रही है.

लोगों से अपील

राज्य सरकार कोविड संकट के दौर में अपने संपूर्ण संसाधनों से अच्छे से अच्छा कार्य कर रही है. अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड जैसी सुविधाओं को विकसित किया गया है. महेश जोशी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की गाइडलाइन की पूरी पालना करें. कोरोना से बचाव के उपाय करें. बचाव ही कोरोना का सर्वश्रेष्ठ इलाज है.

महेश जोशी ने रक्तदाताओं का किया उत्साहवर्धन

Mahesh Joshi targeted Modi government,  Jaipur News
रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन

राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जहां मुख्य सचेतक महेश जोशी ने पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान महेश जोशी ने कहा कि हमें रक्तदान के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए. रक्तदान एक महादान होता है. कोरोना संकट के दौर में रक्त की कमी को देखते हुए सभी को रक्तदान करना चाहिए.

महेश जोशी ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना काल में रक्तदान करना मानवीय सेवा का कार्य है. लोगों में अद्भुत भावना है कि वैक्सीन लगाने से पहले वे रक्तदान कर रहे हैं और लोगों की सेवा कर रहे हैं क्योंकि वैक्सीन लगवाने के 3 महीने बाद तक रक्तदान नहीं कर सकते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.