जयपुर. 20 बेड से कम क्षमता वाले प्राइवेट अस्पतालों में कोविड उपचार को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसी के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने यह फैसला लिया है. हालांकि आधिकारिक रूप से ऑक्सीजन मैनेजमेंट की बात कहकर इन अस्पतालों को कोविड के इलाज की सूची से बाहर किया गया है.
मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि अब 20 बेड से कम क्षमता के अस्पतालों में कोविड संक्रमित मरीजों का उपचार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. कहा जा रहा है कि राजस्थान के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में अब कोविड संक्रमित मरीजों का उपचार करने की सुविधा शुरू हो चुकी है.
ऐसे में ऑक्सीजन मैनेजमेंट का तर्क देकर इन अस्पतालों को कोविड मरीजों का उपचार करने में सक्षम अस्पतालों की सूची से बाहर कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि अब इन निजी अस्पतालों की ऑक्सीजन एसएमएस अस्पताल भेजी जाएगी.
हालांकि चिकित्सा विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 20 बेड से कम क्षमता के निजी अस्पतालों में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार को लेकर कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी. इसी के चलते ऐसे अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार बंद किया गया है.