ETV Bharat / city

जयपुर सेंट्रल जेल में भिड़े कैदियों के दो गुट, डीआईजी को सौंपी जांच

जयपुर की सेंट्रल जेल में कैदियों के बीीच मारपीट का मामला सामने आया (Prisoners clashed in Jaipur Central Jail) है. हालांकि मामला 3-4 दिन पुराना बताया जा रहा है. मामले की जांच डीआईजी जेल मोनिका को सौंपी गई है. बताया जाता है कि जेल में बंद मध्‍य प्रदेश बम ब्‍लास्‍ट के आरोपी अनवर व उसके साथियों ने दातार सिंह व उसके साथियों पर हमला किया था.

Prisoners clashed in Jaipur Central Jail, DIG to investigate the fight
जयपुर सेंट्रल जेल में भिड़े कैदियों के दो गुट, डीआईजी को सौंपी जांच
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 10:53 PM IST

जयपुर. जयपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के दो गुटों के आपस में भिड़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हालांकि यह मामला 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है. लेकिन जेल विभाग ने इस सूचना को जेल की चारदीवारी से बाहर नहीं जाने दिया. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच डीआईजी जेल मोनिका को सौंपी गई (Prisoners fight investigation to Jail DIG) है.

जयपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा का कहना है कि जेल में किसी बात को लेकर कैदियों के दो गुटों में झगड़ा हुआ था और उसकी जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद ही झगड़े की असली वजह सामने आएगी. जांच पूरी होने से पहले इस पूरे प्रकरण के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती. जेल सूत्रों की माने तो जयपुर सेंट्रल जेल के वार्ड नंबर 4 में 4 दिन पहले मध्य प्रदेश बम ब्लास्ट के आरोपी अनवर व उसके साथियों ने दातार सिंह और उसके साथियों पर हमला कर दिया.

पढ़ें: कैदियों के बीच हुई मारपीट, कुछ कैदियों को आई चोटें, जेल अस्पताल में इलाज जारी

ऐसे हुई झड़प: बताया जा रहा है कि सांप्रदायिक टिप्पणी के चलते कैदियों के दोनों गुटों में पहले झड़प हुई और फिर देखते ही देखते मामला हाथापाई व मारपीट तक पहुंच गया. जैसे-तैसे डिप्टी जेलर, जेलर और अधीक्षक ने जेल विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर बीच-बचाव कर दोनों गुटों को अलग करवाया. दोनों गुटों को अलग-अलग बैरक में बंद कर दिया गया. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच डीआईजी जेल मोनिका को सौंपी गई है.

जयपुर. जयपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के दो गुटों के आपस में भिड़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हालांकि यह मामला 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है. लेकिन जेल विभाग ने इस सूचना को जेल की चारदीवारी से बाहर नहीं जाने दिया. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच डीआईजी जेल मोनिका को सौंपी गई (Prisoners fight investigation to Jail DIG) है.

जयपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा का कहना है कि जेल में किसी बात को लेकर कैदियों के दो गुटों में झगड़ा हुआ था और उसकी जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद ही झगड़े की असली वजह सामने आएगी. जांच पूरी होने से पहले इस पूरे प्रकरण के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती. जेल सूत्रों की माने तो जयपुर सेंट्रल जेल के वार्ड नंबर 4 में 4 दिन पहले मध्य प्रदेश बम ब्लास्ट के आरोपी अनवर व उसके साथियों ने दातार सिंह और उसके साथियों पर हमला कर दिया.

पढ़ें: कैदियों के बीच हुई मारपीट, कुछ कैदियों को आई चोटें, जेल अस्पताल में इलाज जारी

ऐसे हुई झड़प: बताया जा रहा है कि सांप्रदायिक टिप्पणी के चलते कैदियों के दोनों गुटों में पहले झड़प हुई और फिर देखते ही देखते मामला हाथापाई व मारपीट तक पहुंच गया. जैसे-तैसे डिप्टी जेलर, जेलर और अधीक्षक ने जेल विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर बीच-बचाव कर दोनों गुटों को अलग करवाया. दोनों गुटों को अलग-अलग बैरक में बंद कर दिया गया. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच डीआईजी जेल मोनिका को सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.