जयपुर. सांगानेर खुली जेल (Sanganer Open Jail) से कैदी के फरार होने से हड़कम्प मच गया है. फरार कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. मूलतः करौली का था. अब उसकी तलाश में पुलिस जयपुर से करौली के बीच तलाश में जुट गई है.
रोल कॉल के समय हुआ खुलासा
पुलिस के मुताबिक सांगानेर खुली जेल (Sanganer Open Jail) में शाम को रोल कॉल के समय बंदी के लापता होने की बात पता चली. इस पर जेल के अफसरों को सूचना दी गई. हड़कम्प मच गया. फिर जोरो शोरों से बंदी की काफी तलाश की गई. लेकिन जब वो नहीं मिला तो मालपुरा गेट थाने में जेल प्रशासन की ओर से मामला दर्ज करवाया गया.
पढ़ें- जयपुर की खुली जेल से भागा एक कैदी, अच्छा आचरण देखकर खुली जेल में कैदी को किया था शिफ्ट
कुछ ही महीने पहले हुआ था शिफ्ट
मालपुरा गेट थाना पुलिस और ओपन जेल की टीम बंदी की तलाश कर रही है. बंदी का नाम करौली निवासी गोपाल बताया जा रहा है. आरोपी आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. जिसे कुछ महीनों पहले खुली जेल में शिफ्ट किया गया था. खुली जेल में आरोपी कुछ दिन अपने परिवार के साथ भी रहा था.
फोन नहीं हुआ रिसीव
वो रोजाना सुबह से शाम तक काम पर जाता था और वापस शाम को लौट आता था. लेकिन रविवार को ऐसा नहीं हुआ. फिर जब जेल प्रशासन ने गिनती की तो कैदी गायब मिला. इस पर जेल प्रशासन ने उसके रिश्तेदारों को फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया. वहीं बंदी का फोन भी बंद आ रहा है.
क्या होती है ओपन जेल? (What Is Open Jail)
ओपन जेल एक ऐसी जेल व्यवस्था होती है, जहां रहने वाले कैदियों को दिन के समय बाहर काम पर जाने दिया जाता है. रात होते ही वे सब वापस जेल लौट आते हैं. ऐसी जेल की शुरुआत ब्रिटिश शासनकाल में हुई थी. ओपन जेल में रखे जाने वाले कैदी सामान्य कैदियों की तुलना में अलग होते हैं. जिनका निर्धारण उनके आचरण और अनुशासन के आधार पर होता है. आसान इन खुली जेलों में केवल ऐसे कैदियों को रखा जाता है, जो खुद जेल नियमों का अच्छे से पालन करते हैं. अनुशासन में रहते हैं और फिर से समाज की मुख्य धारा में लौटना चाहते हैं.