ETV Bharat / city

कोविड संक्रमण के मद्देनजर सुरक्षित तरीके से हो तेंदू पत्ता संग्रहण कार्य- वन विभाग - तेंदू पत्ता व्यापार को लेकर राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक

जयपुर में शुक्रवार को राज्य स्तरीय समीक्षा ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई. बैठक में तेंदू पत्ता व्यापार से जुड़े विभाग के स्तर से की जा रही तैयारियों पर चर्चा हुई.

तेंदू पत्ता व्यापार की तैयारियां, Tendu leaf trade preparations
तेंदू पत्ता व्यापार की तैयारियां
author img

By

Published : May 14, 2021, 1:57 PM IST

जयपुर. वन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा की अध्यक्षता में विभागीय स्तर पर संचालित पूरे राज्य में तेंदू पत्ता व्यापार से जुड़े विभाग के स्तर से की जा रही तैयारियों पर चर्चा के लिए राज्य स्तरीय समीक्षा ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई. बैठक में श्रेया गुहा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर तेंदू पत्ता संग्रहण कार्य को सुरक्षित तौर से पूर्ण करवाया जाए.

बैठक में राज्य के 5 संभागों कोटा, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर और इनके अधीन के तेंदू पत्ता उत्पादन के 12 जिलों बारां, बूंदी, झालावाड़, प्रतापगढ़, बांसवाडा, डूंगरपुर, उदयपुर, चितोड़गढ़, भीलवाड़ा, सिरोही, पाली और धोलपुर के मुख्य वन संरक्षकों और उप वन संरक्षकों शामिल रहे. अरण्य भवन से प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) श्रुति शर्मा समेत अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहे.

समीक्षा उपरांत प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तेंदू पत्ता संग्रहण कार्य से वनों के समीप रहने वाले ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर इस कठिन दौर में रोजगार उपलब्ध होगा. इस कार्य को सुचारु और कोविड-19 संक्रमण के बीच सुरक्षित रूप से संचालित करवाने के हर सम्भव प्रयास किए जाएं. उच्च अधिकारी जिला स्तर और संभाग स्तर के प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों से समन्वयन स्थापित कर तेंदू पत्ता संग्रहण कार्य को समुचित तरीके से करवाएं. गतिरोध होने पर राज्य सरकार को तत्काल सूचना दी जाए.

पढ़ेंः PM Cares Fund का हिसाब नहीं, इससे राज्यों को भेजे संसाधन 70 फीसदी खराब: डोटासरा

बैठक में बताया गया कि तेंदू पत्ता व्यापार से राज्य सरकार को इस वर्ष 40.00 करोड़ रुपये की आय प्राप्त होने की उम्मीद है। राज्य के 12 जिलों में स्थित 166 तेंदू पत्ता इकाइयों में 165 इकाइयां जनवरी 2021 में आयोजित खुली नीलामी से विभागीय स्तर से विक्रय की गई थी.

जयपुर. वन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा की अध्यक्षता में विभागीय स्तर पर संचालित पूरे राज्य में तेंदू पत्ता व्यापार से जुड़े विभाग के स्तर से की जा रही तैयारियों पर चर्चा के लिए राज्य स्तरीय समीक्षा ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई. बैठक में श्रेया गुहा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर तेंदू पत्ता संग्रहण कार्य को सुरक्षित तौर से पूर्ण करवाया जाए.

बैठक में राज्य के 5 संभागों कोटा, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर और इनके अधीन के तेंदू पत्ता उत्पादन के 12 जिलों बारां, बूंदी, झालावाड़, प्रतापगढ़, बांसवाडा, डूंगरपुर, उदयपुर, चितोड़गढ़, भीलवाड़ा, सिरोही, पाली और धोलपुर के मुख्य वन संरक्षकों और उप वन संरक्षकों शामिल रहे. अरण्य भवन से प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) श्रुति शर्मा समेत अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहे.

समीक्षा उपरांत प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तेंदू पत्ता संग्रहण कार्य से वनों के समीप रहने वाले ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर इस कठिन दौर में रोजगार उपलब्ध होगा. इस कार्य को सुचारु और कोविड-19 संक्रमण के बीच सुरक्षित रूप से संचालित करवाने के हर सम्भव प्रयास किए जाएं. उच्च अधिकारी जिला स्तर और संभाग स्तर के प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों से समन्वयन स्थापित कर तेंदू पत्ता संग्रहण कार्य को समुचित तरीके से करवाएं. गतिरोध होने पर राज्य सरकार को तत्काल सूचना दी जाए.

पढ़ेंः PM Cares Fund का हिसाब नहीं, इससे राज्यों को भेजे संसाधन 70 फीसदी खराब: डोटासरा

बैठक में बताया गया कि तेंदू पत्ता व्यापार से राज्य सरकार को इस वर्ष 40.00 करोड़ रुपये की आय प्राप्त होने की उम्मीद है। राज्य के 12 जिलों में स्थित 166 तेंदू पत्ता इकाइयों में 165 इकाइयां जनवरी 2021 में आयोजित खुली नीलामी से विभागीय स्तर से विक्रय की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.