जयपुर. कोरोना से जूझने के बाद भी आम जनता को राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही. महंगाई ने लगातार आम आदमी की कमर तोड़ी हुई है. महंगाई के दौर में रसोई के काम आने वाली सामग्रियों की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. बुधवार को जहाँ सरसों व चना के भाव टूटे वही सब्जियों के दाम आसमान को छूते हुए दिखाई दिए. महंगाई से आम जनता के रसोई का बजट भी बिगड़ रहा है
अनाज के दाम-
गेहूं 2125-2130, मक्का 1925-2000, बाजरा 1650-1700, ज्वार 1900-2000, जौ 2200-2300 रुपए प्रति क्विंटल.
गुड़-चीनी के दाम-चीनी 3800-3900, गुड़ 3300-3800 रुपए प्रति क्विंटल.
दाल-दलहन के दाम-मूंग 6000-6500, मोठ 6000-6500, चौला 5000-5500, उड़द 6500-7000, चना 5050-5250, मूंग मोगर 8500-9000, मूंग छिलका 6700-7500, उड़द मोगर 7500-9000, अरहर दाल 7500-8500 रुपए प्रति क्विंटल.
तेल-तिलहन की कीमत-सरसों 8000-8025, सरसों कच्ची घाणी तेल 15900, कांडला पाम 11700, कांडला सोया रिफाइंड 12050, मूंगफली 12750 रुपए प्रति क्विंटल.
मुहाना मंडी में सब्ज़ियों के थोक भाव-ग्वार फली के दाम 30 से 35 रूपये, बैंगन 12 से 15, मिर्च 20 से 25, टमाटर के दाम 60 से 80 रुपये प्रति किलो रहे। इसी तरह से मोगरी 50 से 60, बालोड 55 से 60, मूली 5 से 10, गोबी 30 से 45, पत्तागोभी 20 से 25, धनिया 60 से 70, पालक 5 से 10, मेथी 10 से 15, खीरा 18 से 20, शिमला मिर्च 45 से 50, लौकी 10 से 15 रुपए प्रति किलो.