जयपुर. राजस्थान में सब्जियों के रेट लगातार बढ़ रहे (Vegetable Price Hike) हैं. हालात यह है कि कई सब्जियां महंगी हो गई हैं. सब्जियों के महंगे होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले जो सब्जियां 10-15 रुपये में बिक रही थी अब वो सब्जियां 25-30 रुपए में बिक रही है. जानिए जयपुर में मंडी के भाव (Jaipur Mandi Rate)...
अनाज
गेहूं 2125-2130, मक्का 1925-2000, बाजरा 1650 1700, ज्वार 1900-2000, जौ 2200-2300 रुपए प्रति क्विंटल.
पढ़ें- Gold and Silver Price Today: बढ़े भाव, सोने में 200 और चांदी में 250 रुपये की उछाल
गुड़-चीनी
चीनी 3800-3900, गुड़ 3300-3800 रुपए प्रति क्विंटल.
दाल-दलहन
मूंग मिल 6500-7000, मोठ 6000-6500, चौला 5000-5500, उड़द 6500-7000, मूंग मोगर 8500-9000, मूंग छिलका 6700-7500, उड़द मोगर 7500-9000, अरहर दाल 7500-8500, चना दाल 6000-6050 रुपए प्रति क्विंटल.
तेल-तिलहन
सरसों 8500-8525, सरसों कच्ची घाणी तेल 16800, कांडला पाम 12000, कांडला सोया रिफाइंड 12450, मूंगफली 13500 रुपए प्रति क्विंटल.
मुहाना मंडी में सब्ज़ियों के थोक भाव
ग्वार फली- 32 से 35 रुपए, बैंगन- 10 से 15, मिर्च- 15 से 25, टमाटर 60 से 80, मोगरी 55 से 60, बालोड़- 55 से 60, मूली-5 से 10, गोबी- 35 से 40, पत्तागोभी- 20 से 25, धनिया- 60 से 70, पालक- 5 से 10, मेथी- 10 से 15, खीरा- 18 से 20, शिमला मिर्च- 45 से 50, लौकी- 10 से 12 रुपए प्रति किलो.