ETV Bharat / city

जयुपर: एक्शन मोड में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष, औचक निरीक्षण कर हटवाया अतिक्रमण - Rajasthan Muslim Waqf Board

राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवानी इन दिनों काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. अध्यक्ष स्वयं बोर्ड के कार्यों का जायजा ले रहे हैं. बुधवानी ने बुधवार को जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पंच पीर की दरगाह का निरीक्षण कर वहां से अतिक्रमण हटवाया.

वक्फ बोर्ड जमीन पर अतिक्रमण, Encroachment on Waqf Board Land
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने औचक निरीक्षण कर हटवाया अतिक्रमण
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 9:46 PM IST

जयपुर. राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवानी एक्शन मोड में हैं. वह बोर्ड के कार्यों का जायजा लेने खुद सड़कों पर निकल रहे हैं. राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पंच पीर की दरगाह का औचक निरीक्षण किया और यहां से बेशकीमती जमीन से अतिक्रमण हटाया गया.

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने औचक निरीक्षण कर हटवाया अतिक्रमण

बता दें कि, खानू खान बुधवाली के औचक निरीक्षण से दुकानदारों में खलबली मच गई. बुधवाली ने खुद मौके पर खड़े रहकर अतिक्रमण को हटवाया. उन्होंने कहा कि, किसी भी सूरत में वक्फ बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्हें सूचना मिली थी कि, ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे जमीन पर कब्जे हो रहे हैं. पहले भी इस जमीन पर कब्जे किए गए थे. वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया. इस मामले में वक्फ बोर्ड ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है.

बता दें कि इससे पहले भी 30 जून को सीकर जिले के दौरे पर अध्यक्ष खानू खान बुधवाली ने अतिक्रमण पर लगाम लगाने के निर्देश दिए थे. उन्होंने फतेहपुर में वक्फ संपत्तियों का निरीक्षण किया था. उन्होंने वहां जमीनों को भूमाफिया के साथ मिलकर खरीद-फरोख्त करने और वक्फ की संपत्ति पर आए दिन हो रहे अतिक्रमण को लेकर गहरी नाराजगी भी जताई थी.

ये पढ़ें: जेडीए ने 18 बीघा भूमि पर अवैध 3 कॉलोनिया बसाने का प्रयास किया विफल

अध्यक्ष बुधवाली ने कहा कि, वक्फ की संपत्तियों पर राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से अतिक्रमण और कब्जे हो रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अतिक्रमण के मामले में बुधवाली ने वक्फ संपत्तियों पर पूरे अतिक्रमण को लेकर भू-माफियाओं के खिलाफ स्थानीय कमेटी को पुलिस में मामला दर्ज कराने को कहा है.

10 जून को वक्फ बोर्ड के रिकॉर्ड में कांट छांट कर फर्जीवाड़े दिल्ली रोड स्थित 3600 वर्ग गज जमीन को बेचने के मामले में वक्फ बोर्ड चेयरमैन बुधवाली ने गलता गेट थाने में एफ आई आर दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि, यह जमीन वक्फ के रिकॉर्ड में दर्ज है. 30 मई को वक्फ बोर्ड चेयरमैन और मुख्यमंत्री कार्यालय की लताड़ के बाद झुंझुनू जिले में जिला प्रशासन हरकत में आया. 24 घंटे में ही अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया.

जयपुर. राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवानी एक्शन मोड में हैं. वह बोर्ड के कार्यों का जायजा लेने खुद सड़कों पर निकल रहे हैं. राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पंच पीर की दरगाह का औचक निरीक्षण किया और यहां से बेशकीमती जमीन से अतिक्रमण हटाया गया.

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने औचक निरीक्षण कर हटवाया अतिक्रमण

बता दें कि, खानू खान बुधवाली के औचक निरीक्षण से दुकानदारों में खलबली मच गई. बुधवाली ने खुद मौके पर खड़े रहकर अतिक्रमण को हटवाया. उन्होंने कहा कि, किसी भी सूरत में वक्फ बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्हें सूचना मिली थी कि, ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे जमीन पर कब्जे हो रहे हैं. पहले भी इस जमीन पर कब्जे किए गए थे. वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया. इस मामले में वक्फ बोर्ड ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है.

बता दें कि इससे पहले भी 30 जून को सीकर जिले के दौरे पर अध्यक्ष खानू खान बुधवाली ने अतिक्रमण पर लगाम लगाने के निर्देश दिए थे. उन्होंने फतेहपुर में वक्फ संपत्तियों का निरीक्षण किया था. उन्होंने वहां जमीनों को भूमाफिया के साथ मिलकर खरीद-फरोख्त करने और वक्फ की संपत्ति पर आए दिन हो रहे अतिक्रमण को लेकर गहरी नाराजगी भी जताई थी.

ये पढ़ें: जेडीए ने 18 बीघा भूमि पर अवैध 3 कॉलोनिया बसाने का प्रयास किया विफल

अध्यक्ष बुधवाली ने कहा कि, वक्फ की संपत्तियों पर राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से अतिक्रमण और कब्जे हो रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अतिक्रमण के मामले में बुधवाली ने वक्फ संपत्तियों पर पूरे अतिक्रमण को लेकर भू-माफियाओं के खिलाफ स्थानीय कमेटी को पुलिस में मामला दर्ज कराने को कहा है.

10 जून को वक्फ बोर्ड के रिकॉर्ड में कांट छांट कर फर्जीवाड़े दिल्ली रोड स्थित 3600 वर्ग गज जमीन को बेचने के मामले में वक्फ बोर्ड चेयरमैन बुधवाली ने गलता गेट थाने में एफ आई आर दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि, यह जमीन वक्फ के रिकॉर्ड में दर्ज है. 30 मई को वक्फ बोर्ड चेयरमैन और मुख्यमंत्री कार्यालय की लताड़ के बाद झुंझुनू जिले में जिला प्रशासन हरकत में आया. 24 घंटे में ही अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.