जयपुर. परिवहन विभाग में 1 जनवरी को अधिकारी और कर्मचारियों का रोस्टर होना है. साल में परिवहन विभाग दो बार अधिकारियों और कर्मचारियों का रोस्टर करता है. इसके अंतर्गत अधिकारी और कर्मचारियों की सीट भी बदली जाती है. अब 1 जनवरी को यह रोस्टर होने जा रहा है, ऐसे में रोस्टर को लेकर परिवहन विभाग के द्वारा तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.
आरटीओ डीटीओ ऑफिस में जहां बाबू की सीटें बदले जाने की तैयारी की जा रही है, तो वहीं कमिश्नर ऑफिस से विभिन्न जिलों में लगे हुए डीटीओ और ट्रांसपोर्ट निरीक्षकों को इधर से उधर करने की तैयारियां भी परिवहन विभाग के द्वारा जोरों पर की जा रही है. साथ ही परिवहन मंत्री की ओर से ऐसे बाबू और इंस्पेक्टर की लिस्ट भी तैयार की जा रही है, जिन पर लंबे समय से आरोप लग रहे हैं.
पढ़ें-कोरोना के खिलाफ नई जंग...8 शहरों में Night Curfew, जान लीजिए जरूरी गाइडलाइन
परिवहन विभाग में इन दिनों एसीबी की कार्रवाई का डर लगातार बना हुआ है. परिवहन मुख्यालय की ओर से ऐसे नाम सूचीबद्ध किए हैं, जिन्हें जिला बदर करने की तैयारियां है. हालांकि विभाग के इंस्पेक्टर ने अपने को सुरक्षित करने के लिए अब कमिश्नर ऑफिस तक सिफारिश लगाना शुरू कर दिए हैं.
बता दें कि परिवहन मंत्री ने पिछले 10 साल से बदले गए अफसरों और कर्मचारियों की जांच बैठाई थी. उसमें सामने आया था कि जयपुर आरटीओ ऑफिस और अजमेर ऑफिस में लगे 5 डीटीओ, 22 इंस्पेक्टर और 32 बाबू व अन्य कर्मचारी ऐसे हैं, जो कभी जिले को छोड़कर गए ही नहीं हैं.