ETV Bharat / city

जयपुरः खुदा की इबादत के लिए माहे-ए-रमजान के चांद का दीदार आज, कल पहला रोजा

25 अप्रैल को पहले रोजे के साथ रमजान का महीना शुरु होने जा रहा है. जिसके लिए मुस्लिम समाज बंधुओं के घरों में इस पर्व को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. लेकिन लॉकडाउन के चलते पहली बार ऐसा मौका होगा, जब इबादत के साथ तरावीह की नमाज भी घरों में अदा होगी. वहीं, समाज के लोगों को लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह भी दी जा रही है.

jaipur news, preparation of Ramadan in jaipur, Ramadan 2020, जयपुर न्यूज, जयपुर में रमजान की तैरायियां
माहे-ए-रमजान के चांद का दीदार आज
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 4:16 PM IST

Updated : May 24, 2020, 8:39 PM IST

जयपुर. खुदा की इबादत का सबसे माकूल महीना माहे-ए-रमजान शुक्रवार को चांद दिखने के बाद शनिवार से शुरू हो जाएगा. जिसके लिए मुस्लिम समाज बंधुओं के घरों में इस पर्व को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. लेकिन लॉकडाउन के चलते पहली बार ऐसा मौका होगा, जब इबादत के साथ तरावीह की नमाज भी घरों में अदा होगी.

jaipur news, preparation of Ramadan in jaipur, Ramadan 2020, जयपुर न्यूज, जयपुर में रमजान की तैरायियां
माहे-ए-रमजान के चांद का दीदार आज

सेंट्रल हिलाल कमेटी के कन्वीनर और चीफ काजी राजस्थान खालिद उस्मानी ने बताया कि, शुक्रवार की रात अगर चांद दिखाई देता है तो, 25 अप्रैल को पहले रोजे के साथ रमजान का महीना भी शुरू हो जाएगा. रमजान का महीना इस्लाम महीनों में सबसे खास होता है, क्योकि इस महीने में एक नफ़्ल का सवाब दूसरे महीनों के फर्ज के बराबर है. वहीं, दारुल उलूम रजिया के सदस्य अजीम अहमद ने बताया कि, रोजा किसी भी चीज से खोला जा सकता है, इसलिए सभी समाज बंधु मीठे का कोई भी पकवान बनाकर अपना रोजा खोल सकते हैं.

पढ़ेंः कोरोना वॉरियर्स: नागौर का वो परिवार...जिसके 10 सदस्य लड़ रहे कोरोना से जंग

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की दी जा रही है सलाहः

देश में फैल रहे कोरोना वायरस के संरक्रमण के चलते शहर के सभी मुस्लिम धर्मगुरु, राज्य वक्फ बोर्ड और अल्पसंख्यक मामलात विभाग मंत्री सालेह मोहम्मद भी समाज के लोगों को घर पर इबादत करने और इफ्तारी पर लेकर मेल मिलाप पर भी दूरी बनाने की सलाह दे रहे हैं.

गर्मी भी लेगी इम्तिहानः

गर्मी के चलते दिन लंबे होने से रोजेदारों के इम्तिहान का समय भी मई में बढ़ेगा जाएगा. पहला रोजा जहां 14 घंटे 37 मिनट का होगा, वहीं 24 मई को 15 घण्टे 12 मिनट का सबसे लंबा रोजा होगा. इसके साथ इस साल सभी रोजे 14 घंटे 15 मिनट से अधिक समय के होंगे.

जयपुर. खुदा की इबादत का सबसे माकूल महीना माहे-ए-रमजान शुक्रवार को चांद दिखने के बाद शनिवार से शुरू हो जाएगा. जिसके लिए मुस्लिम समाज बंधुओं के घरों में इस पर्व को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. लेकिन लॉकडाउन के चलते पहली बार ऐसा मौका होगा, जब इबादत के साथ तरावीह की नमाज भी घरों में अदा होगी.

jaipur news, preparation of Ramadan in jaipur, Ramadan 2020, जयपुर न्यूज, जयपुर में रमजान की तैरायियां
माहे-ए-रमजान के चांद का दीदार आज

सेंट्रल हिलाल कमेटी के कन्वीनर और चीफ काजी राजस्थान खालिद उस्मानी ने बताया कि, शुक्रवार की रात अगर चांद दिखाई देता है तो, 25 अप्रैल को पहले रोजे के साथ रमजान का महीना भी शुरू हो जाएगा. रमजान का महीना इस्लाम महीनों में सबसे खास होता है, क्योकि इस महीने में एक नफ़्ल का सवाब दूसरे महीनों के फर्ज के बराबर है. वहीं, दारुल उलूम रजिया के सदस्य अजीम अहमद ने बताया कि, रोजा किसी भी चीज से खोला जा सकता है, इसलिए सभी समाज बंधु मीठे का कोई भी पकवान बनाकर अपना रोजा खोल सकते हैं.

पढ़ेंः कोरोना वॉरियर्स: नागौर का वो परिवार...जिसके 10 सदस्य लड़ रहे कोरोना से जंग

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की दी जा रही है सलाहः

देश में फैल रहे कोरोना वायरस के संरक्रमण के चलते शहर के सभी मुस्लिम धर्मगुरु, राज्य वक्फ बोर्ड और अल्पसंख्यक मामलात विभाग मंत्री सालेह मोहम्मद भी समाज के लोगों को घर पर इबादत करने और इफ्तारी पर लेकर मेल मिलाप पर भी दूरी बनाने की सलाह दे रहे हैं.

गर्मी भी लेगी इम्तिहानः

गर्मी के चलते दिन लंबे होने से रोजेदारों के इम्तिहान का समय भी मई में बढ़ेगा जाएगा. पहला रोजा जहां 14 घंटे 37 मिनट का होगा, वहीं 24 मई को 15 घण्टे 12 मिनट का सबसे लंबा रोजा होगा. इसके साथ इस साल सभी रोजे 14 घंटे 15 मिनट से अधिक समय के होंगे.

Last Updated : May 24, 2020, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.