ETV Bharat / city

राजस्थान में अनलॉक-3 की तैयारी, गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, नई गाइडलाइन को मिलेगी मंजूरी - राजस्थान में अनलॉक- 3 की तैयारी

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी राहत भरी खबर है. इस बीच गहलोत सरकार की ओर से लागू अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी कर छूट के दायरे में और राहत देने की तैयारी हो रही है. अनलॉक-3 की नई संशोधित गाइडलाइन गृह विभाग ने तैयार कर ली है. इस गाइडलाइन में और सुधार के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को कैबिनेट की अहम बैठक 3 बजे बुलाई गई है.

राजस्थान में अनलॉक- 3 की तैयारी, Rajasthan Corona New Guidelines
राजस्थान में अनलॉक- 3 की तैयारी
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 10:19 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 6:57 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर बुलाई गई इस कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अहम फैसलों पर निर्णय लिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि ये बैठक गृह विभाग की गाइडलाइन को मंजूरी दे सकती है. गृह विभाग की नई गाइडलाइन में अनलॉक-3 के तहत पाबंदियों में ढील दी जा सकती है.

हालांकि, कैबिनेट सचिवालय ने बैठक का कोई आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं किया है, लेकिन यह माना जा रहा है कि कोरोना प्रबंधन पर ही बैठक होगी. मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत गृह विभाग ने नई गाइडलाइन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेज दी थी. अब मंत्रिपरिषद के सदस्यों के सुझाव के साथ गाइडलाइन को हरी झंडी दी सकती है. मुख्यमंत्री कोविड प्रोटोकॉल के तहत सीधे इस कैबिनेट मीटिंग में नही झुड़ेंगे, सभी मंत्री वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़ेंगे.

राजस्थान में अनलॉक-3 की तैयारी, Rajasthan Corona New Guidelines
राजस्थान में अनलॉक-3 की तैयारी

शर्तों के साथ खुलेंगे धार्मिक स्थल

बताया जा रहा है कि पिछले ढाई महीने से बंद धार्मिक स्थल भी सरकार खोलने जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को धर्म गुरुओं के साथ हुई बैठक में भी धार्मिक स्थल खोलने के संकेत दिए थे. नई संशोधित गाइडलाइन में धार्मिक स्थलों को भी शर्तों के साथ खोलने की तैयारी है. धार्मिक स्थलों में एक साथ 5 से ज्यादा लोगों को पूजा अर्चना की अनुमति नहीं होगी. साथ ही धार्मिक स्थलों पर भी कोविड प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी. वहीं, मल्टीप्लेक्स सिनेमा और स्विमिंग पूल भी खोलने की अनुमति दी जा सकती है.

यह भी पढ़ेंः सीएम गहलोत ने बेरोजगारों को दी खुशखबरी, पंचायती राज विभाग Junior Clerk के पदों के लिए जल्द निकालेगा भर्ती

6 बजे तक खुलेंगे दफ्तर

वहीं, दूसरी ओर सरकारी और निजी कार्यालय भी नई गाइडलाइन के मुताबिक शाम 6 बजे तक खोलने की बात कही जा रही है. सरकारी और निजी दफ्तर में 70 फ़ीसदी स्टाफ के साथ शाम 6 बजे तक दफ्तर खोले जाएंगे. अभी प्रदेश में शाम 4 बजे तक ही सरकारी और निजी दफ्तर खोले जा रहे हैं.

शाम 7 बजे तक बाजार खोलने की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक तो अनलॉक-3 की नई गाइडलाइन में बाजार शाम 7 बजे तक खोलने की तैयारी है. प्रदेश में फिलहाल बाजार और खाद्य सामग्री की दुकानें खोलने का समय शाम 5 बजे तक ही है, लेकिन नई गाइडलाइन में इसे बढ़ाकर शाम 7 बजे तक करने की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः पर्यटन मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ली अधिकारियों की बैठक, नए पर्यटन सत्र से पहले पर्यटन ढांचे को मजबूत करने की तैयारी

रविवार को भी बढ़ेगा छूट का दायरा

खबर है कि वीकेंड कर्फ्यू वाले दिन रविवार को भी बाजार खोले जा सकते हैं. इसे लेकर भी विश्वस्त सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि रविवार को वीकेंड कर्फ्यू वाले दिन भी सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक बाजार खुले रह सकते हैं.

शादी समारोह में 50-50 लोगों की छूट

सरकार से जुड़े सूत्रों की मानें तो 30 जून के बाद प्रदेश में शादी समारोह पर से रोक हट जाएगी. नई संशोधित गाइडलाइन में शादी समारोह में भी 50 लोगों के शामिल होने की छूट देने की बात कही जा रही है. वर-वधु पक्ष के दोनों तरफ से 50-50 लोग शादी में शरीक हो सकते हैं. इसके अलावा बैंड-बाजा और हलवाई की छूट भी दी जाएगी. हालांकि, शादी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और शादी समारोह के पूर्व में एसडीएम को सूचना देने की बात भी कही जा रही है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर बुलाई गई इस कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अहम फैसलों पर निर्णय लिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि ये बैठक गृह विभाग की गाइडलाइन को मंजूरी दे सकती है. गृह विभाग की नई गाइडलाइन में अनलॉक-3 के तहत पाबंदियों में ढील दी जा सकती है.

हालांकि, कैबिनेट सचिवालय ने बैठक का कोई आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं किया है, लेकिन यह माना जा रहा है कि कोरोना प्रबंधन पर ही बैठक होगी. मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत गृह विभाग ने नई गाइडलाइन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेज दी थी. अब मंत्रिपरिषद के सदस्यों के सुझाव के साथ गाइडलाइन को हरी झंडी दी सकती है. मुख्यमंत्री कोविड प्रोटोकॉल के तहत सीधे इस कैबिनेट मीटिंग में नही झुड़ेंगे, सभी मंत्री वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़ेंगे.

राजस्थान में अनलॉक-3 की तैयारी, Rajasthan Corona New Guidelines
राजस्थान में अनलॉक-3 की तैयारी

शर्तों के साथ खुलेंगे धार्मिक स्थल

बताया जा रहा है कि पिछले ढाई महीने से बंद धार्मिक स्थल भी सरकार खोलने जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को धर्म गुरुओं के साथ हुई बैठक में भी धार्मिक स्थल खोलने के संकेत दिए थे. नई संशोधित गाइडलाइन में धार्मिक स्थलों को भी शर्तों के साथ खोलने की तैयारी है. धार्मिक स्थलों में एक साथ 5 से ज्यादा लोगों को पूजा अर्चना की अनुमति नहीं होगी. साथ ही धार्मिक स्थलों पर भी कोविड प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी. वहीं, मल्टीप्लेक्स सिनेमा और स्विमिंग पूल भी खोलने की अनुमति दी जा सकती है.

यह भी पढ़ेंः सीएम गहलोत ने बेरोजगारों को दी खुशखबरी, पंचायती राज विभाग Junior Clerk के पदों के लिए जल्द निकालेगा भर्ती

6 बजे तक खुलेंगे दफ्तर

वहीं, दूसरी ओर सरकारी और निजी कार्यालय भी नई गाइडलाइन के मुताबिक शाम 6 बजे तक खोलने की बात कही जा रही है. सरकारी और निजी दफ्तर में 70 फ़ीसदी स्टाफ के साथ शाम 6 बजे तक दफ्तर खोले जाएंगे. अभी प्रदेश में शाम 4 बजे तक ही सरकारी और निजी दफ्तर खोले जा रहे हैं.

शाम 7 बजे तक बाजार खोलने की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक तो अनलॉक-3 की नई गाइडलाइन में बाजार शाम 7 बजे तक खोलने की तैयारी है. प्रदेश में फिलहाल बाजार और खाद्य सामग्री की दुकानें खोलने का समय शाम 5 बजे तक ही है, लेकिन नई गाइडलाइन में इसे बढ़ाकर शाम 7 बजे तक करने की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः पर्यटन मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ली अधिकारियों की बैठक, नए पर्यटन सत्र से पहले पर्यटन ढांचे को मजबूत करने की तैयारी

रविवार को भी बढ़ेगा छूट का दायरा

खबर है कि वीकेंड कर्फ्यू वाले दिन रविवार को भी बाजार खोले जा सकते हैं. इसे लेकर भी विश्वस्त सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि रविवार को वीकेंड कर्फ्यू वाले दिन भी सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक बाजार खुले रह सकते हैं.

शादी समारोह में 50-50 लोगों की छूट

सरकार से जुड़े सूत्रों की मानें तो 30 जून के बाद प्रदेश में शादी समारोह पर से रोक हट जाएगी. नई संशोधित गाइडलाइन में शादी समारोह में भी 50 लोगों के शामिल होने की छूट देने की बात कही जा रही है. वर-वधु पक्ष के दोनों तरफ से 50-50 लोग शादी में शरीक हो सकते हैं. इसके अलावा बैंड-बाजा और हलवाई की छूट भी दी जाएगी. हालांकि, शादी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और शादी समारोह के पूर्व में एसडीएम को सूचना देने की बात भी कही जा रही है.

Last Updated : Jun 25, 2021, 6:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.