जयपुर. राजस्थान में 5 हजार 438 पदों के लिए आयोजित की जा रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर जयपुर पुलिस की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. पुलिस के आला अधिकारियों की तरफ से तमाम परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया गया है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र में सुरक्षा के लिए तैनात किए जाने वाले पुलिस जाब्ते को भी बारीकियों के साथ ब्रीफ किया जा चुका है.
वहीं तमाम परीक्षा सेंटर पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी. जिसे जयपुर पुलिस के अभय कमांड सेंटर से लगातार मॉनिटर किया जाएगा. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि 6, 7 और 8 नवंबर को आयोजित की जाने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
इसके साथ ही परीक्षा सेंटर को सैनिटाइज करवाने के लिए पुलिस मुख्यालय की तरफ से नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम को अवगत कराने के लिए गृह विभाग को एक पत्र भी लिखा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करवाई जाएगी. जिसे देखते हुए नकल माफियाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
पढ़ें: गुलाबी नगरी में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, मौसम विभाग ने कहा- नवंबर के पहले सप्ताह में बढ़ेगी सर्दी
पूर्व में नकल कराने के आरोप में गिरफ्तार हो चुके लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर चेकिंग टीम और सुपरवाइजरी अधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं. साथ ही परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी राजधानी पहुंचेंगे. जिसे देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए डीसीपी ट्रैफिक को भी निर्देशित किया जा चुका है.