ETV Bharat / city

बुद्धिजीवियों के नाम पर अपने लोगों से खुला पत्र लिखवा कर बीजेपी कर रही सुप्रीम कोर्ट को दबाने का प्रयास-खाचरियावास - Khachariyawas urges PM Modi to address nation

नूपुर शर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ पूर्व जजों समेत 117 हस्तियों ने खुला पत्र लिखा है. इस खुले पत्र पर गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर निशाना (Khachariyawas targets BJP on open letter on SC remark) साधा. खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी बुद्धिजीवियों के नाम पर अपने लोगों से पत्र लिखवाकर न्यायपालिका को दबाने का प्रयास कर रही है.

Pratap Singh Khachariyawas targets BJP on open letter on SC remark
बीजेपी बुद्धिजीवियों के नाम पर अपने लोगों से खुला पत्र लिखवा कर सुप्रीम कोर्ट को दबाने का कर रही प्रयास- खाचरियावास
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 11:48 PM IST

जयपुर. नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी को लेकर 117 हस्तियों का खुला पत्र जारी होने के बाद सियासत तेज हो गई है. गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने 117 हस्तियों के खुले पत्र पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बीजेपी अपने समर्थक लोगों के जरिए सुप्रीम कोर्ट के नाम खुला पत्र जारी करवा कर दबाव बनाना चाह रही (Khachariyawas targets BJP on open letter on SC remark) है.

खाचरियावास ने बुधवार को सचिवालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नूपुर शर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की थी कि उनके बयान की वजह से देश में आग लगी है. अगर नूपुर शर्मा इस तरह के बयान नहीं देती, तो देश में इस तरह का माहौल नहीं बनता. खाचरियावास ने कहा कि अगर बीजेपी नूपुर शर्मा के बयान को सही मानती है तो फिर उनको पार्टी से क्यों निकाला?. सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को देश से माफी मांगने को कहा था, लेकिन आज तक उन्होंने देश से माफी नहीं मांगी.

खाचरियावास ने बीजेपी पर नूपुर शर्मा मामले में किया जुबानी हमला...

पढ़ें: Salman Chishti Arrested: नूपुर शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो जारी करने वाला सलमान चिश्ती गिरफ्तार

मां काली पर पोस्ट दुर्भाग्यपूर्ण: एक फिल्म पोस्टर में 'मां काली' को सिगरेट पीते दिखाने के मामले को लेकर खाचरियावास ने कहा कि मुझे बड़ा दुख हुआ 'मां काली' को सिगरेट पीते हुए दिखाया (Khachariyawas on Kaali movie poster) गया. इससे सैकड़ों लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है. खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार को ऐसा कानून लाना चाहिए जो धार्मिक भावनाओं को लेकर टिप्पणियां करके लोगों की भावनाओं को आहत करते हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. इस देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के लोग रहते हैं. सबकी अपनी-अपनी आस्था है. सबकी आस्था का सम्मान होना चाहिए है.

पढ़ें: Khachariyawas Targets BJP : नूपुर शर्मा की वजह से उदयपुर की घटना हुई, कोर्ट के आदेश के बाद भी क्यों नहीं मांग रही माफी

राष्ट्र के नाम संबोधन दें प्रधानमंत्री: खाचरियावास ने कहा कि आज देश में नफरत और हिंसा का माहौल फैला हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे आकर राष्ट्र के नाम संबोधन देना चाहिए और देश में हिंसा और नफरत का माहौल बिगाड़ने वाले लोगों की निंदा करनी (Khachariyawas urges PM Modi to address nation) चाहिए. खाचरियावास ने कहा कि उदयपुर में घटना हुई तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी. इसी तरह से प्रधानमंत्री को भी ऑल पार्टी मीटिंग बुलाकर चर्चा करनी चाहिए और जो नफरत का माहौल देश में हो रहा है, उसे कैसे कम किया जाए इस पर चर्चा करनी चाहिए.

पढ़ें: उदयपुर के बहादुरों की आंखों देखी : आतंकियों का पीछा किया तो चाकू दिखाया, गला काटने की धमकी दी...

ईआरसीपी पर राजनीति कर रही है बीजेपी: खाचरियावास ने कहा कि ईस्टर्न कैनाल परियोजना 13 जिलों के लोगों की प्यास बुझाने वाली योजना है, लेकिन इस पर भी बीजेपी राजनीति कर रही है. इसको लेकर बुधवार को बिरला सभागार में बड़ा सम्मेलन हुआ था. अगर बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार इस योजना को राष्ट्रव्यापी योजना घोषित नहीं करती है, तो 13 जिलों के लोगों के साथ दिल्ली कूच करेंगे.

जयपुर. नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी को लेकर 117 हस्तियों का खुला पत्र जारी होने के बाद सियासत तेज हो गई है. गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने 117 हस्तियों के खुले पत्र पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बीजेपी अपने समर्थक लोगों के जरिए सुप्रीम कोर्ट के नाम खुला पत्र जारी करवा कर दबाव बनाना चाह रही (Khachariyawas targets BJP on open letter on SC remark) है.

खाचरियावास ने बुधवार को सचिवालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नूपुर शर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की थी कि उनके बयान की वजह से देश में आग लगी है. अगर नूपुर शर्मा इस तरह के बयान नहीं देती, तो देश में इस तरह का माहौल नहीं बनता. खाचरियावास ने कहा कि अगर बीजेपी नूपुर शर्मा के बयान को सही मानती है तो फिर उनको पार्टी से क्यों निकाला?. सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को देश से माफी मांगने को कहा था, लेकिन आज तक उन्होंने देश से माफी नहीं मांगी.

खाचरियावास ने बीजेपी पर नूपुर शर्मा मामले में किया जुबानी हमला...

पढ़ें: Salman Chishti Arrested: नूपुर शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो जारी करने वाला सलमान चिश्ती गिरफ्तार

मां काली पर पोस्ट दुर्भाग्यपूर्ण: एक फिल्म पोस्टर में 'मां काली' को सिगरेट पीते दिखाने के मामले को लेकर खाचरियावास ने कहा कि मुझे बड़ा दुख हुआ 'मां काली' को सिगरेट पीते हुए दिखाया (Khachariyawas on Kaali movie poster) गया. इससे सैकड़ों लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है. खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार को ऐसा कानून लाना चाहिए जो धार्मिक भावनाओं को लेकर टिप्पणियां करके लोगों की भावनाओं को आहत करते हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. इस देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के लोग रहते हैं. सबकी अपनी-अपनी आस्था है. सबकी आस्था का सम्मान होना चाहिए है.

पढ़ें: Khachariyawas Targets BJP : नूपुर शर्मा की वजह से उदयपुर की घटना हुई, कोर्ट के आदेश के बाद भी क्यों नहीं मांग रही माफी

राष्ट्र के नाम संबोधन दें प्रधानमंत्री: खाचरियावास ने कहा कि आज देश में नफरत और हिंसा का माहौल फैला हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे आकर राष्ट्र के नाम संबोधन देना चाहिए और देश में हिंसा और नफरत का माहौल बिगाड़ने वाले लोगों की निंदा करनी (Khachariyawas urges PM Modi to address nation) चाहिए. खाचरियावास ने कहा कि उदयपुर में घटना हुई तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी. इसी तरह से प्रधानमंत्री को भी ऑल पार्टी मीटिंग बुलाकर चर्चा करनी चाहिए और जो नफरत का माहौल देश में हो रहा है, उसे कैसे कम किया जाए इस पर चर्चा करनी चाहिए.

पढ़ें: उदयपुर के बहादुरों की आंखों देखी : आतंकियों का पीछा किया तो चाकू दिखाया, गला काटने की धमकी दी...

ईआरसीपी पर राजनीति कर रही है बीजेपी: खाचरियावास ने कहा कि ईस्टर्न कैनाल परियोजना 13 जिलों के लोगों की प्यास बुझाने वाली योजना है, लेकिन इस पर भी बीजेपी राजनीति कर रही है. इसको लेकर बुधवार को बिरला सभागार में बड़ा सम्मेलन हुआ था. अगर बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार इस योजना को राष्ट्रव्यापी योजना घोषित नहीं करती है, तो 13 जिलों के लोगों के साथ दिल्ली कूच करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.