ETV Bharat / city

भक्ति प्रदर्शन की बात बीजेपी नेताओं के मुंह से ठीक नहीं लगती, जब केंद्र ने किसानों से मुंह मोड़ लिया : खाचरियावास - vasundhara raje news

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का देव दर्शन यात्रा इन दिनों सियासी सुर्खियों में है. वसुंधरा राजे ने हाल ही में अपने इस कार्यक्रम के दौरान बयान दिया था कि उनका शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि भक्ति का प्रदर्शन है. वहीं, राजे के इस बयान पर कांग्रेस नेता और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भक्ति प्रदर्शन की बात भाजपा नेताओं के मुंह से ठीक नहीं लगती, जब केंद्र के कृषि कानून के कारण किसान मौत के मुंह में जा रहे हों.

pratap singh khachariyawas
मंत्री खाचरियावास ने साधा भाजपा नेताओं पर निशाना....
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 2:17 PM IST

जयपुर. वसुंधरा राजे का देव दर्शन यात्रा इन दिनों सियासी सुर्खियों में है. वसुंधरा राजे ने हाल ही में अपने इस कार्यक्रम के दौरान बयान दिया था कि उनका शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि भक्ति का प्रदर्शन है. वहीं, राजे के इस बयान पर कांग्रेस नेता और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार किया है.

मंत्री खाचरियावास ने साधा भाजपा नेताओं पर निशाना....

उन्होंने कहा कि भक्ति प्रदर्शन की बात भाजपा नेताओं के मुंह से ठीक नहीं लगती, जब केंद्र के कृषि कानून के कारण किसान मौत के मुंह में जा रहे हों. विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रताप सिंह ने कहा कि आज केंद्रीय कृषि कानून के कारण न केवल राजस्थान, बल्कि देशभर के किसान परेशान हैं. लेकिन सरकार का उस ओर ध्यान नहीं है.

पढ़ें : केंद्र के दबाव में चुनाव आयोग, वसुंधरा को शुभकामनाएं देने वाले नेताओं की दिल्ली में बन रही लिस्ट : डोटासरा

वहीं उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ जब केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर पर से सब्सिडी खत्म कर दी हो, साथ ही पेट्रोल-डीजल के दाम भी आसमान तक पहुंचा दिया. वहीं, कहा कि यह तमाम बातें जनता भूली नहीं है और आने वाले चुनाव में इसका सबक भाजपा को जरूर सिखाएगी.

जयपुर. वसुंधरा राजे का देव दर्शन यात्रा इन दिनों सियासी सुर्खियों में है. वसुंधरा राजे ने हाल ही में अपने इस कार्यक्रम के दौरान बयान दिया था कि उनका शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि भक्ति का प्रदर्शन है. वहीं, राजे के इस बयान पर कांग्रेस नेता और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार किया है.

मंत्री खाचरियावास ने साधा भाजपा नेताओं पर निशाना....

उन्होंने कहा कि भक्ति प्रदर्शन की बात भाजपा नेताओं के मुंह से ठीक नहीं लगती, जब केंद्र के कृषि कानून के कारण किसान मौत के मुंह में जा रहे हों. विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रताप सिंह ने कहा कि आज केंद्रीय कृषि कानून के कारण न केवल राजस्थान, बल्कि देशभर के किसान परेशान हैं. लेकिन सरकार का उस ओर ध्यान नहीं है.

पढ़ें : केंद्र के दबाव में चुनाव आयोग, वसुंधरा को शुभकामनाएं देने वाले नेताओं की दिल्ली में बन रही लिस्ट : डोटासरा

वहीं उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ जब केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर पर से सब्सिडी खत्म कर दी हो, साथ ही पेट्रोल-डीजल के दाम भी आसमान तक पहुंचा दिया. वहीं, कहा कि यह तमाम बातें जनता भूली नहीं है और आने वाले चुनाव में इसका सबक भाजपा को जरूर सिखाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.