उदयपुर. राजस्थान के परिवहन मंंत्री ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. रविवार को उदयपु में मीडिया से मुखातिब हुए खाचरियावास ने कहा कि वल्लभनगर और धरियावद दोनों विधानसभा सीट कांग्रेस भारी बहुमत से जीत रही है. वहीं, वल्लभनगर में भाजपा इस बार चौथे नंबर पर रहेगी.
गहलोत के मंत्री ने कहा कि हर रोज पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन केंद्र की सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही. ऐसे में खाचरियावास ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को चुनौती देते हुए कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर वे उनसे बहस करने को तैयार हैं.
खाचरियावास ने कहा कि इन चुनावों में भाजपा के नेता मोदी का नाम नहीं ले रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि लोग महंगाई से त्रस्त हैं. ऐसे में प्रदेश भाजपा के नेता बताएं कि इन चुनाव में उन्हें वोट क्यों मिले. राजस्थान के किसी बीजेपी नेता की हिम्मत है तो बहस करे.
राजस्थान बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 26 अक्टूबर को धरियावद विधानसभा के दौरे पर रहेंगे. गहलोत 26 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे लसाडिया, 12:00 बजे झल्लारा व 2.00 बजे मूंगाणा में आम सभा को संबोधित करेंगे. वे हेलीकॉप्टर से आएंगे. मुख्यमंत्री की तैयारियों के सिलसिले में देबारी उदयबाग में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के स्टार प्रचारक धरमेंद्र राठौड़, प्रताप सिंह खाचरियावास और प्रमोद जैन भाया ने बताया कि कार्यकर्ताओं एवं जनता में बहुत उत्साह है. निश्चित रूप से दोनों सीटों पर कांग्रेस को विजय प्राप्त होगी.