ETV Bharat / city

कोरोना काल का फायदा उठाकर सरकार गिराने का काम कर रही BJP : प्रताप सिंह खाचरियावास - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जहां एक ओर कोरोना जैसी महामारी लगातार अपने पांव पसार रही है. वहीं, भाजपा राज्यों में इसका फायदा उठाकर सरकार गिराने का काम कर रही है. पहले मध्य प्रदेश और अब राजस्थान में इस तरह की हरकत करके भाजपा यह बताना चाहती है कि उन्हें इस महामारी से कोई मतलब नहीं है.

जयपुर समाचार, jaipur news
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 6:10 PM IST

जयपुर. राजधानी की सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से विधायक और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित अस्पतालों का दौरा करने पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा पर निशाना लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी से आज पूरा विश्व में लड़ रहा है. देश में भी इससे काफी हालात बिगड़ रहे हैं और इसी का फायदा उठाकर भाजपा राज्यों में सरकार गिराने का काम कर रही है.

पार्ट-1 परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

कांग्रेस के बागी विधायकों को आड़े हाथों लेते हुए खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस के बागी विधायकों ने भाजपा के साथ मिलकर राज्य में सरकार गिराने का काम किया है. इससे लोकतंत्र खतरे में पड़ेगा. साथ ही कहा कि राजस्थान में षड्यंत्र करके सरकार गिराने की परंपरा कभी नहीं रही है.

पढ़ें- पूनिया के Tweet पर रघु शर्मा का पलटवार, पूछा- बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बताएं, चाइना ने हमारी कितनी जमीन हथियाई

दल-बदल कानून में कमी

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि दल-बदल कानून को और सख्त करने की जरूरत है. क्योंकि, अभी भी इस कानून में काफी कमी है और दल-बदल कर अन्य पार्टी में जाने वाले विधायकों की विधायकी खत्म करने और सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए.

पार्ट-2 परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

पढ़ें- कोरोना की रोकथाम के लिए राजस्थान ने दूसरे राज्यों से बेहतर काम किया: प्रताप सिंह खाचरियावास

भाजपा के नेता खुद लापता

मंत्री खाचरियावास ने यह भी कहा कि भाजपा के नेता कोरोना काल में खुद गायब हो गए हैं और सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि राज्य सरकार जनता से जुड़े हितों को भूल गई है. जबकि भले ही हमारे विधायक जैसलमेर चले गए हो, लेकिन सभी मंत्री और खुद मुख्यमंत्री लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं.

जयपुर. राजधानी की सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से विधायक और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित अस्पतालों का दौरा करने पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा पर निशाना लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी से आज पूरा विश्व में लड़ रहा है. देश में भी इससे काफी हालात बिगड़ रहे हैं और इसी का फायदा उठाकर भाजपा राज्यों में सरकार गिराने का काम कर रही है.

पार्ट-1 परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

कांग्रेस के बागी विधायकों को आड़े हाथों लेते हुए खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस के बागी विधायकों ने भाजपा के साथ मिलकर राज्य में सरकार गिराने का काम किया है. इससे लोकतंत्र खतरे में पड़ेगा. साथ ही कहा कि राजस्थान में षड्यंत्र करके सरकार गिराने की परंपरा कभी नहीं रही है.

पढ़ें- पूनिया के Tweet पर रघु शर्मा का पलटवार, पूछा- बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बताएं, चाइना ने हमारी कितनी जमीन हथियाई

दल-बदल कानून में कमी

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि दल-बदल कानून को और सख्त करने की जरूरत है. क्योंकि, अभी भी इस कानून में काफी कमी है और दल-बदल कर अन्य पार्टी में जाने वाले विधायकों की विधायकी खत्म करने और सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए.

पार्ट-2 परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

पढ़ें- कोरोना की रोकथाम के लिए राजस्थान ने दूसरे राज्यों से बेहतर काम किया: प्रताप सिंह खाचरियावास

भाजपा के नेता खुद लापता

मंत्री खाचरियावास ने यह भी कहा कि भाजपा के नेता कोरोना काल में खुद गायब हो गए हैं और सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि राज्य सरकार जनता से जुड़े हितों को भूल गई है. जबकि भले ही हमारे विधायक जैसलमेर चले गए हो, लेकिन सभी मंत्री और खुद मुख्यमंत्री लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.