ETV Bharat / city

khachariyawas defends Rahul Gandhi: बीजेपी और आरएसएस धर्म के ठेकेदार नहीं, इन्होंने हमेशा धर्म का गलत उपयोग किया - Khachariyawas comment on Ashok Gehlot Tweet

कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्ववादी बयान का बचाव (khachariyawas defends Rahul Gandhi) करते हुए कहा है कि बीजेपी और आरएसएस धर्म के ठेकेदार नहीं हैं. इन्होंने हमेशा धर्म का गलत उपयोग किया है जबकि राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की सोच को सामने रखा है. इसी बात से भाजपा डरती है.

pratap singh khachariyawas
कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 5:31 PM IST

जयपुर. राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्ववादी बयान पर छिड़ी सियासी बहस में कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी कूद पड़े हैं. राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी ने इस बयान को देश की आत्मा, आध्यात्मिक शक्ति और संस्कृति को विभाजित करने का प्रयास बताया. इस पर पलटवार करते हुए खाचरियावास (khachariyawas defends Rahul Gandhi) ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस धर्म के ठेकेदार नहीं हैं, इन्होंने हमेशा धर्म का गलत उपयोग किया है. राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की सोच को सामने रखा है, जिससे बीजेपी डरती है.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मंगलवार को सी स्कीम में वार्ड 49 के पार्षद कार्यालय का उद्घाटन (Khachariyawas inaugurated Councilor office) करने पहुंचे. यहां पहले मंच से और उसके बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी ने साफ कहा कि हिंदू वो जो प्यार और प्रेम की भाषा बोले, जो नफरत न करें, प्यासे को पानी पिलाए, भूखे को रोटी खिलाए, जो धर्म के नाम पर किसी से नफरत न करे. राहुल गांधी ने तो महात्मा गांधी की सोच को सामने रखा है. बीजेपी वाले किसी को कुछ देते नहीं सिर्फ लेते ही लेते हैं. वर्टिकल डिवीजन कर वोट लेना चाहते हैं, वो डिवीजन बंद हो गया.

बीजेपी और आरएसएस धर्म के ठेकेदार नहीं: खाचरियावास

पढ़ें: Jaipur News: मंत्री खाचरियावास ने मुनेश गुर्जर की कार्यशैली पर उठाए सवाल, कहा- सब डिवीजन का एक काम नहीं कर पाए फिर किस बात की मेयर

उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग धर्म के ठेकेदार नहीं हैं. इन्होंने धर्म का गलत उपयोग किया है. धर्म वो है जो किसी का भला करें, धर्म वो है जो प्यार और प्रेम की भाषा सिखाए, धर्म वो है जो इंसानियत की रक्षा करे. यही बात राहुल गांधी ने कही. इस सोच से बीजेपी डरती है. इसलिए राहुल गांधी पर सवाल खड़े कर रही है. लेकिन जिस तरह किसान आंदोलन में प्रधानमंत्री जी को माफी मांगनी पड़ी, महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी को माफी मांगनी पड़ेगी. तब देश इनको माफ नहीं करेगा.

पढ़ें: भाजपा नेता ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- देश से माफी मांगें राहुल गांधी

वहीं सीएम अशोक गहलोत के ट्वीट में हिंदुत्ववाद के आगे छद्म शब्द जोड़े जाने के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि अशोक गहलोत (Khachariyawas comment on Ashok Gehlot Tweet) तीसरी बार सीएम हैं. अनुभवी व्यक्ति हैं, नीचे से ऊपर आए हैं. उन्हें राजनीति में कब क्या बोलना है वो उनसे ज्यादा समझते हैं. भारतीय जनता पार्टी के साथ दिक्कत ये हो गई कि वो ना तो राहुल गांधी का जवाब दे पा रही है, ना अशोक गहलोत का. इसलिए बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है.

पढ़ें: Kalraj Mishra On Geeta Jayanti: लोगों को दी शुभकामनाएं, बोले- भगवत गीता धर्म ग्रंथ ही नहीं बल्कि जीवन जीने का कौशल मंत्र है

इससे पहले मंच से स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए खाचरियावास ने कहा कि जो व्यक्ति आपके लिए ईमानदारी से काम कर रहा है, आप भी वोट देते समय उसके लिए ईमानदार बनो. उन्होंने कहा कि मेरे साथ जो बेईमानी करेगा, उसे पाप लगेगा. उसका कोई काम नहीं होगा. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि आरएसएस वालों को घरों में घुसने मत दो, क्योंकि ये चुनाव में वोट बहुत डैमेज करते हैं.

जयपुर. राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्ववादी बयान पर छिड़ी सियासी बहस में कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी कूद पड़े हैं. राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी ने इस बयान को देश की आत्मा, आध्यात्मिक शक्ति और संस्कृति को विभाजित करने का प्रयास बताया. इस पर पलटवार करते हुए खाचरियावास (khachariyawas defends Rahul Gandhi) ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस धर्म के ठेकेदार नहीं हैं, इन्होंने हमेशा धर्म का गलत उपयोग किया है. राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की सोच को सामने रखा है, जिससे बीजेपी डरती है.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मंगलवार को सी स्कीम में वार्ड 49 के पार्षद कार्यालय का उद्घाटन (Khachariyawas inaugurated Councilor office) करने पहुंचे. यहां पहले मंच से और उसके बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी ने साफ कहा कि हिंदू वो जो प्यार और प्रेम की भाषा बोले, जो नफरत न करें, प्यासे को पानी पिलाए, भूखे को रोटी खिलाए, जो धर्म के नाम पर किसी से नफरत न करे. राहुल गांधी ने तो महात्मा गांधी की सोच को सामने रखा है. बीजेपी वाले किसी को कुछ देते नहीं सिर्फ लेते ही लेते हैं. वर्टिकल डिवीजन कर वोट लेना चाहते हैं, वो डिवीजन बंद हो गया.

बीजेपी और आरएसएस धर्म के ठेकेदार नहीं: खाचरियावास

पढ़ें: Jaipur News: मंत्री खाचरियावास ने मुनेश गुर्जर की कार्यशैली पर उठाए सवाल, कहा- सब डिवीजन का एक काम नहीं कर पाए फिर किस बात की मेयर

उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग धर्म के ठेकेदार नहीं हैं. इन्होंने धर्म का गलत उपयोग किया है. धर्म वो है जो किसी का भला करें, धर्म वो है जो प्यार और प्रेम की भाषा सिखाए, धर्म वो है जो इंसानियत की रक्षा करे. यही बात राहुल गांधी ने कही. इस सोच से बीजेपी डरती है. इसलिए राहुल गांधी पर सवाल खड़े कर रही है. लेकिन जिस तरह किसान आंदोलन में प्रधानमंत्री जी को माफी मांगनी पड़ी, महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी को माफी मांगनी पड़ेगी. तब देश इनको माफ नहीं करेगा.

पढ़ें: भाजपा नेता ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- देश से माफी मांगें राहुल गांधी

वहीं सीएम अशोक गहलोत के ट्वीट में हिंदुत्ववाद के आगे छद्म शब्द जोड़े जाने के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि अशोक गहलोत (Khachariyawas comment on Ashok Gehlot Tweet) तीसरी बार सीएम हैं. अनुभवी व्यक्ति हैं, नीचे से ऊपर आए हैं. उन्हें राजनीति में कब क्या बोलना है वो उनसे ज्यादा समझते हैं. भारतीय जनता पार्टी के साथ दिक्कत ये हो गई कि वो ना तो राहुल गांधी का जवाब दे पा रही है, ना अशोक गहलोत का. इसलिए बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है.

पढ़ें: Kalraj Mishra On Geeta Jayanti: लोगों को दी शुभकामनाएं, बोले- भगवत गीता धर्म ग्रंथ ही नहीं बल्कि जीवन जीने का कौशल मंत्र है

इससे पहले मंच से स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए खाचरियावास ने कहा कि जो व्यक्ति आपके लिए ईमानदारी से काम कर रहा है, आप भी वोट देते समय उसके लिए ईमानदार बनो. उन्होंने कहा कि मेरे साथ जो बेईमानी करेगा, उसे पाप लगेगा. उसका कोई काम नहीं होगा. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि आरएसएस वालों को घरों में घुसने मत दो, क्योंकि ये चुनाव में वोट बहुत डैमेज करते हैं.

Last Updated : Dec 14, 2021, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.