जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक बड़ा बयान दिया है. रविवार को मीडिया से रूबरू होते हुए खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार किसी का भी फोन टैप नहीं करती है और यह हमारा चरित्र भी नहीं है. कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के राज्य सरकार की ओर से विधायकों के फोन टैप कराने के बयान के बाद परिवहन मंत्री ने यह बयान दिया है.
मुख्यमंत्री से करें बात, उन्हें बताएं नाम
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Congress government) ने मॉडल सरकार के रूप में काम किया और उसका यह काम पूरे देश ने देखा. यदि ऐसी परिस्थिति में हमारे साथी विधायक और घर के सदस्य इस तरह का बयान देते हैं तो यह गलत है. हमारे साथी विधायक ने कहा कि उनका फोन टैप नहीं हो रहा लेकिन अन्य दो-तीन विधायकों के फोन टैप हो रहे हैं. ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री के पास जाकर बात करनी चाहिए और उनके नाम बताने चाहिए. जिससे सच्चाई सबके सामने आ सके.
राजाराम वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार किसी का भी फोन टैप नहीं करती है और ना ही यह उसका चरित्र है. कुछ समय पहले भी फोन टैपिंग (phone tapping) को लेकर भी बवाल हो चुका है. खाचरियावास ने कहा कि हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें 20 करोड़ रुपए के कमीशन लेने की बात हो रही है. इसमें RSS के बहुत बड़े प्रतिनिधि भी बैठे हुए हैं. इसके बाद बीजेपी भी बैकफुट पर आ गई है.
प्रेशर पॉलिटिक्स के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि फोन टैपिंग का आरोप बड़े गंभीर आरोप है. उन्होंने कहा कि यह आरोप उस स्थिति में लगाए गए, जब गहलोत सरकार अनाथ बच्चों के लिए एक अच्छी स्कीम लेकर आई है. पूरे देश में अनाथ बच्चों के लिए यह सबसे अच्छा पैकेज है. इसमे तुरंत एक लाख रुपये और उसके बाद 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. उनकी मां को भी पेंशन दी जाएगी. कुल मिलाकर इस पैकेज में तुरंत रिलीफ अनाथ बच्चों को दिया जा रहा है. जबकि केंद्र सरकार की ओर से अभी तक ऐसी घोषणा नहीं की गई है.
पायलट और अन्य सभी विधायक मेरे साथी
खाचरियावास ने कहा कि गहलोत सरकार (Gehlot government) की ओर से अच्छे से अच्छा काम किया जा रहा है. ब्लैक फंगस (black fungus) का इलाज फ्री हो रहा है. कोरोना का इलाज फ्री हो रहा है. दवाइयां फ्री दी जा रही है और जांचे भी फ्री हो रही है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस विधायक का फोन टैपिंग का बयान बिल्कुल गलत है. पार्टी की ओर से कार्रवाई करने के सवाल पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हम सब एक पार्टी के सदस्य हैं. एक परिवार है सीधे तौर पर इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए. जिससे सरकार और पार्टी पर असर पड़ता हो.
यह भी पढ़ें. रनवे से फिर फिसला पायलट का 'प्लेन'...सोलंकी का सरकार पर आरोप...विधायकों की हो रही फोन टैपिंग
उन्होंने कहा कि जिस सरकार में हम प्रतिनिधित्व चाहते हैं, उसे कमजोर करेंगे तो इससे न पार्टी को फायदा होता है और ना ही सरकार को. जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उन्हें सिद्ध भी करना चाहिए. मेरी किसी से कोई व्यक्तिगत नाराजगी नहीं है, सभी मेरे परिवार के सदस्य हैं. पायलट और अन्य सभी विधायक मेरे साथी हैं, मेरे परिवार के सदस्य है.
कौन से मध्यावधि चुनाव का रोना रो रही है BJP
बीजेपी की ओर से मध्यावधि चुनाव होने के बयान को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा को गलतफहमी है और उसे यह गलतफहमी निकाल देनी चाहिए. अभी हाल ही में उपचुनाव हुए हैं जिसमें 2 सीटों पर कांग्रेस ने बड़े अंतर से बीजेपी को हराया है और राजसमंद सीट कुछ अंतर से कांग्रेस हारी है. मध्यावधि चुनाव तो हो चुके हैं और बीजेपी अब कौन से मध्यावधि चुनाव का रोना रो रही है.
एसी में बैठे रहे बीजेपी के सांसद और लोग मरते रहे
खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी के नेता राजस्थान को ऑक्सीजन नहीं दिलवा पाए, लोग तड़प तड़प के मर गए. बीजेपी के नेताओं ने ही कहा था कि 201 मीट्रिक टन ऑक्सीजन कम मिल रही है लेकिन उन्होंने ऑक्सीजन नहीं दिलवाई. बीजेपी के 25 सांसद एसी में बैठे रहे और लोग मरते रहे. मैं रोज कोरोना के मरीजों से मिलने जाता था लेकिन उस समय बीजेपी का कोई नेता उन्हें दिखाई नही दिया. बीजेपी फालतू बात ना करें और इधर-उधर की बात ना कर भ्रष्टाचार के वीडियो का जवाब दें.