जयपुर. राजस्थान में बीजेपी की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 7 मार्च से दो दिवसीय धार्मिक यात्रा निकालने जा रही है लेकिन इससे पहले शनिवार से भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम भी प्रदेश में शुरू हो गया है. वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा और भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम पर राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह हल्ला बोल बीजेपी के नेताओं ने वसुंधरा राजे के ऊपर बोला है ना कि कांग्रेस पर.
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा में ऐसा इंटरनल वॉर कभी नहीं देखा है. एक तरफ 7 मार्च को वसुंधरा राजे घोषणा करती है कि वह धार्मिक यात्रा पर जाएंगी. इसके बाद भाजपा के सभी नेता मिलकर उन्हें जवाब देने में लग जाते हैं, जबकि धार्मिक यात्रा करने का सबको अधिकार है. इन सारी घटनाओं के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर आते हैं और सबको एक करने की कोशिश कर वसुंधरा राजे को साथ भी खड़ा करते हैं. उनके हाथ भी खड़े करवाते हैं लेकिन इसके बाद वह सीधा वसुंधरा राजे को चुनौती भी देते हैं.
यह भी पढ़ें. विधानसभा की कार्यवाही नदारद रहने वाले कांग्रेस विधायकों पर खफा मुख्य सचेतक, पत्र लिखकर दी चेतावनी
अब वसुंधरा राजे के खिलाफ भाजपा के नेताओं नहीं हल्ला बोल दिया है. जैसे ही वसुंधरा राजे ने 7 मार्च की तारीख का ऐलान किया. उसी के साथ भाजपा ने भी 6 मार्च को ही अपना हल्ला बोल आंदोलन शुरू कर दिया. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा अभी कांग्रेस या सरकार से नहीं लड़ रही है. वह जानते हैं कि अशोक गहलोत उनसे काफी आगे चल रहे हैं. ऐसे में यह हल्ला बोल भाजपा का वसुंधरा राजे के ऊपर ही है और इस हल्ला बोल में किसका पलड़ा भारी रहता है. यह आने वाला समय ही बताएगा.