ETV Bharat / city

Khachariyawas on Electricity workers Problem: ऊर्जा मंत्री और संगठनों के बीच मध्यस्थता करेंगे मंत्री, कहा- सरकार समस्याओं पर गंभीर - Rajasthan hindi news

प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन राजस्थान इंटक का अधिवेशन आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बिजली कर्मचारियों को किसी भी बात के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

Khachariyawas on Electricity workers Problem, Jaipur latest news
राजस्थान इंटक का अधिवेशन
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 7:10 PM IST

जयपुर. प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन राजस्थान इंटक का अधिवेशन शनिवार को बनीपार्क स्थित मजदूर मैदान में आयोजित किया गया (Rajasthan INTUC session). अधिवेशन में संगठन के खिलाफ काम करने वाली तीन पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं. बिजली कर्मचारियों को किसी भी बात के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

उन्होंने मंच पर ही (Khachariyawas in Rajasthan INTUC session) यूनियन पदाधिकारियों से बात कर कर्मचारियों के मांग पत्र पर चर्चा की और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से बात कर मांगों को पूरी करवाने का आश्वासन दिया. खाचरियावास ने कहा कि कर्मचारी हितों के लिए वे विभाग के मंत्री और कर्मचारी संगठन के बीच मध्यस्थता करेंगे. इस दौरान राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के संगठन मंत्री घनश्याम सिंह राणावत को चुनाव अधिकारी घोषित किया गया और सर्वसम्मति से बजरंग लाल मीणा को प्रदेशाध्यक्ष और विद्यासागर शर्मा को प्रदेश महामंत्री चुना गया.

यह भी पढ़ें. Girdawari For Rajasthan Farmers : बारिश से फसलों के नुकसान पर प्रभावित किसानों को मिलेगी सहायता राशि, जल्द गिरदावरी के निर्देश जारी

अधिवेशन को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष मीणा ने कहा कि पूर्व ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला से कर्मचारियों को काफी उम्मीदें थी. लेकिन वे पूरी नहीं हो पाई. अब ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सभी समस्याओं पर संज्ञान लिया है. इस दौरान उन्होंने यूनियन का 28 सूत्री मांग पत्र भी पढ़कर सुनाया. प्रदेश महामंत्री विद्यासागर शर्मा ने यूनियन के कार्यों की जानकारी दी. यूनियन के प्रवक्ता डीडी शर्मा ने बताया कि अधिवेशन में प्रदेशभर से आए कर्मचारियों ने भाग लिया और कोरोना गाइडलाइन की पालना की गई.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.