जयपुर. रीट पेपर लीक प्रकरण (REET paper leak case) को लेकर ईडी की राजस्थान शाखा ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों से पूछताछ होगी. ईडी में मामला दर्ज होने के साथ ही कांग्रेस भी इस पर हमलावर हो गई है. गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap singh Khachariyavas counter attack on BJP) ने कहा कि बीजेपी हारी हुई बाजी खेल रही है. ईडी, इनकम टैक्स से डराने की कोशिश न करें.
विपक्ष की जहां सरकार वहां ईडी पहुंच गई
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भारत में जहां विपक्ष की सरकार है. वहां पर कोई भी ऐसा राज्य नहीं है, जहां ईडी नहीं पहुंची हो. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और लंबे समय से बीजेपी के लिए ये आंख की किरकिरी बनी हुई है. खाचरियावास ने कहा कि देश और राज्य में विकास के लिए आज तक केंद्र सरकार बड़े भाई और पिता के रूप में भूमिका निभाती थी. पहली बार ऐसा हुआ है कि केंद्र सरकार इस तरह से दखल दे रही है. खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान ही हमने कहा था कि रीट मामले में जो सबूत आप बाहर दिखा रहे हो वह पटल पर रख दो लेकिन उनके पास कोई सबूत नहीं था.
पढ़ें. Reet Paper Leak Case : रीट पेपर लीक केस में ईडी ने दर्ज किया पीएमएलए का मामला...
हारी हुई बाजी खेल रही है बीजेपी
खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी हारी हुई बाजी खेल रही है. जिन मंत्रियों पर वह आरोप लगा रहे थे, उन्होंने भी कहा कि सबूत हो तो सामने लाओ लेकिन उनके पास कुछ है ही नहीं. विधानसभा में राजस्थान बीजेपी और उनके नेता फेल हो गए. इस लिए अब केंद्र की मदद से ईडी की कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र को 4 दिन तक उन्होंने चलने नहीं दिया बाद में विधानसभा में बीजेपी जब लड़ाई हार गई तो बाजी केंद्र के पाले में डाल दी.
पढ़ें. REET लेवल वन की कटऑफ लिस्ट जारी, 15 हजार 500 पदों पर होगी भर्ती
राजनीति में लड़ने के लिए हैं
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजनीति में जब आए तो न लड़ने से डरें, न मरने से. कांग्रेस के एक भी कार्यकर्ता पर केंद्र सरकार जुल्म करने की सोचेगी तो पार्टी पीछे हटने वाली नहीं है. पूरा देश इस बात को समझ गया है कि जब रोटी के लिए आवाज उठ रही हो, रोजगार के लिए आवाज उठ रही हो, महंगाई से लोग परेशान हों तो इन मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए भाजपा कभी इनकम टैक्स तो कभी ईडी की कार्रवाई करवाती है.
पढ़ें. REET Paper leak case: परीक्षा से पहले पेपर प्राप्त करने वाली युवती सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान सरकार डरने वाली नहीं
खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी तरह के हथकंडे अपना ले लेकिन वह सफल नहीं होगी. भगवान राम भी हमारे साथ खड़े हैं. केंद्र सरकार कितने ही जुल्म कर ले, लेकिन हम तानाशाही से घबराने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमारा काम बोलता है. जब से हमारा बजट आया है तब से लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया है. विधानसभा में बीजेपी के लोग मुकाबला नहीं कर पाए, सड़क पर आने की कोशिश भी कर ली, रामनवमी पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश में भी कामयाब नहीं हो पाए. आगे भी प्रदेश की जनता हमारा ही साथ देगी.
अध्यक्ष का नाम ईडी की जांच में यह अभी पता नहीं है
प्रताप सिंह के कहा कि ईडी जांच में कांग्रेस पार्टी के नेताओं के नाम आएंगे यह अभी सामने नहीं हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का नाम है यह अभी सिर्फ अखबारों में है , लेकिन जब ईडी पूछताछ करेगी तो हम सबके सामने हैं, जवाब देंगे.