ETV Bharat / city

भाजपा के झूठ और धोखे की खुलेगी पोल, कांग्रेस को बाड़ेबंदी की जरूरत नहीं : खाचरियावास - राजस्थान कांग्रेस न्यूज

प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर, जोधपुर, कोटा नगर निगम में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा किया है. खाचरियावास ने कहा कि हमें बाड़ेबंदी करने की जरूरत नहीं, क्योंकि उन्हें अपने पार्षदों पर पूरा विश्वास है.

pratap singh khachariwas,  nagar nigam election
प्रताप सिंह खाचरियावास का बीजेपी पर हमला
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 6:00 PM IST

जयपुर. नगर निगम चुनाव का परिणाम किसके पक्ष में आएंगे इसका निर्णय 3 नवंबर को मतगणना के दौरान ही होगा, लेकिन उससे पहले राजनेताओं की तरफ से जीत के दावे किए जा रहे हैं. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी जयपुर, जोधपुर, कोटा नगर निगम में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा किया है. इस दौरान खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस को बाड़ेबंदी करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमें अपने पार्षदों पर पूरा विश्वास है और इन चुनावों में कांग्रेस अपना बोर्ड भी बनाएगी और महापौर भी.

पढे़ं: गुर्जर आरक्षण आंदोलन: गुर्जरों ने बजाया विरोध का बिगुल, गुर्जरों ने पटरियों की निकाली चाबी

खाचरियावास ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि इन चुनावों में भाजपा के झूठ और धोखे की भी पोल खुलेगी, क्योंकि कांग्रेस को जनता का समर्थन मिल रहा है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक बयान जारी कर कहा कि जयपुर, जोधपुर, कोटा की जनता ने भाजपा के झूठ फरेब और घमंड के विरोध में कांग्रेस के विकास के नारे का साथ दिया है.

प्रताप सिंह खाचरियावास का नगर निगम चुनावों पर बयान

खाचरियावास ने बताया कि कोरोना संक्रमण के समय कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा जनहित में किए गए ऐतिहासिक कार्यों पर जनता अपनी मुहर लगाएगी. साथ ही भाजपा इस पूरे चुनाव में धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश करती रही और झूठे वादों के जरिए जनता को भ्रमित करने की कोशिश में जुटी रही लेकिन जनता उस बहकावे में नहीं आएगी.

जयपुर. नगर निगम चुनाव का परिणाम किसके पक्ष में आएंगे इसका निर्णय 3 नवंबर को मतगणना के दौरान ही होगा, लेकिन उससे पहले राजनेताओं की तरफ से जीत के दावे किए जा रहे हैं. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी जयपुर, जोधपुर, कोटा नगर निगम में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा किया है. इस दौरान खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस को बाड़ेबंदी करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमें अपने पार्षदों पर पूरा विश्वास है और इन चुनावों में कांग्रेस अपना बोर्ड भी बनाएगी और महापौर भी.

पढे़ं: गुर्जर आरक्षण आंदोलन: गुर्जरों ने बजाया विरोध का बिगुल, गुर्जरों ने पटरियों की निकाली चाबी

खाचरियावास ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि इन चुनावों में भाजपा के झूठ और धोखे की भी पोल खुलेगी, क्योंकि कांग्रेस को जनता का समर्थन मिल रहा है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक बयान जारी कर कहा कि जयपुर, जोधपुर, कोटा की जनता ने भाजपा के झूठ फरेब और घमंड के विरोध में कांग्रेस के विकास के नारे का साथ दिया है.

प्रताप सिंह खाचरियावास का नगर निगम चुनावों पर बयान

खाचरियावास ने बताया कि कोरोना संक्रमण के समय कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा जनहित में किए गए ऐतिहासिक कार्यों पर जनता अपनी मुहर लगाएगी. साथ ही भाजपा इस पूरे चुनाव में धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश करती रही और झूठे वादों के जरिए जनता को भ्रमित करने की कोशिश में जुटी रही लेकिन जनता उस बहकावे में नहीं आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.