ETV Bharat / city

जेपी नड्डा बीजेपी के अंतर कलह सुलझाने तो पहुंचे, किसानों से मिलने नहीं: खाचरियावास - मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जयपुर पहुंचने पर एकजुटता दिखाने की कोशिश की गई. इसी बीच गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने नड्डा के राजस्थान दौरे पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं या मोदी जी के गुलाम.

JP Nadda Rajasthan visit, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
जेपी नड्डा के दौरे पर खाचरियावास का बयान
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 5:07 PM IST

जयपुर. प्रदेश भाजपा में चल रही गुटबाजी के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचे. यहां प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करने के साथ-साथ कोर ग्रुप और प्रदेश पदाधिकारियों से भी अलग-अलग मुलाकात की. इस बीच प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के राजस्थान यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब वो बीजेपी की अंदरूनी कलह को दूर करने के लिए जयपुर आ सकते हैं तो दिल्ली से सटे बॉर्डर पर किसानों से मिलने क्यों नहीं गए.

जेपी नड्डा के दौरे पर खाचरियावास का बयान

यह भी पढ़ें. BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत...

वहीं खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में वसुंधरा और वसुंधरा विरोधियों की जो लड़ाई चल रही है, उसको निपटाने के लिए तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपुर में आ गए लेकिन दिल्ली से सटकर बॉर्डर पर बैठे हुए किसान से मिलने नहीं गए. ढाई सौ किसानों की मौत हो गई, तब नड्डा जी को फुर्सत नहीं मिली. राजस्थान में बीजेपी में लड़ाई चल रही है, उसको दूर करने के लिए कुछ राष्ट्रीय अध्यक्ष आ गए, सारे मंत्री आ गए. किसान मर रहा है, पिस रहा है, जनता गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल के दामों से रो रही है.

'नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं या मोदी जी के गुलाम'

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सरकार बीजेपी की भी आई और कांग्रेस की भी लेकिन किसी भी प्रधानमंत्री ने सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म नहीं की. उन्होंने सवाल किया कि नड्डा जी ये जवाब दें कि वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं या मोदी जी के गुलाम हैं. जनता के मुद्दे पर बोलिए. जब यहां झगड़ा निपटाने आ गए तो किसानों के झगड़े पर एक शब्द क्यों नहीं बोलते.

यह भी पढ़ें. जेपी नड्डा : जयपुर के इस मंदिर में जाकर साधेंगे पश्चिम बंगाल चुनाव

इस दौरान उन्होंने बीजेपी विधायक मदन दिलावर के बयान पर कहा कि उनकी पार्टी उन्हें सीरियस नहीं लेती. उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर के भी बयान दिया था, जिस पर वो पलट गए. ऐसे लोगों के बयान पर जवाब नहीं दिया जाता. बता दें कि मदन दिलावर ने जवाहरलाल नेहरू की ओर से चंद्रशेखर आजाद के पार्क में होने की सूचना अंग्रेजों को देने का विवादित बयान दिया था.

जयपुर. प्रदेश भाजपा में चल रही गुटबाजी के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचे. यहां प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करने के साथ-साथ कोर ग्रुप और प्रदेश पदाधिकारियों से भी अलग-अलग मुलाकात की. इस बीच प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के राजस्थान यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब वो बीजेपी की अंदरूनी कलह को दूर करने के लिए जयपुर आ सकते हैं तो दिल्ली से सटे बॉर्डर पर किसानों से मिलने क्यों नहीं गए.

जेपी नड्डा के दौरे पर खाचरियावास का बयान

यह भी पढ़ें. BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत...

वहीं खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में वसुंधरा और वसुंधरा विरोधियों की जो लड़ाई चल रही है, उसको निपटाने के लिए तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपुर में आ गए लेकिन दिल्ली से सटकर बॉर्डर पर बैठे हुए किसान से मिलने नहीं गए. ढाई सौ किसानों की मौत हो गई, तब नड्डा जी को फुर्सत नहीं मिली. राजस्थान में बीजेपी में लड़ाई चल रही है, उसको दूर करने के लिए कुछ राष्ट्रीय अध्यक्ष आ गए, सारे मंत्री आ गए. किसान मर रहा है, पिस रहा है, जनता गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल के दामों से रो रही है.

'नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं या मोदी जी के गुलाम'

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सरकार बीजेपी की भी आई और कांग्रेस की भी लेकिन किसी भी प्रधानमंत्री ने सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म नहीं की. उन्होंने सवाल किया कि नड्डा जी ये जवाब दें कि वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं या मोदी जी के गुलाम हैं. जनता के मुद्दे पर बोलिए. जब यहां झगड़ा निपटाने आ गए तो किसानों के झगड़े पर एक शब्द क्यों नहीं बोलते.

यह भी पढ़ें. जेपी नड्डा : जयपुर के इस मंदिर में जाकर साधेंगे पश्चिम बंगाल चुनाव

इस दौरान उन्होंने बीजेपी विधायक मदन दिलावर के बयान पर कहा कि उनकी पार्टी उन्हें सीरियस नहीं लेती. उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर के भी बयान दिया था, जिस पर वो पलट गए. ऐसे लोगों के बयान पर जवाब नहीं दिया जाता. बता दें कि मदन दिलावर ने जवाहरलाल नेहरू की ओर से चंद्रशेखर आजाद के पार्क में होने की सूचना अंग्रेजों को देने का विवादित बयान दिया था.

Last Updated : Mar 2, 2021, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.