जयपुर. चौमू हाउस सर्किल के पास शनिवार सुबह सड़क धंस गई, जिसकी वजह से 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया. जिसमें एक ऑटो जा गिरा. इस हादसे में ऑटो चालक और ऑटो में सवार एक महिला घायल हो गए. इस मामले को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का दौरा किया. जिसके बाद उन्होंने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि दुर्घटना कभी भी कभी भी हो सकती है लेकिन जरूरी है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाना और भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो, उसके लिए जवाबदेही तय करना. खाचिरयावास ने कहा कि आज हुए हादसे को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को को निर्देश दिए गए हैं. सभी अधिकारी यहां मौजूद हैं. सभी को निर्देश है कि जेडीए और नगर निगम एक ऐसी मशीन लाए, जिससे पता लग सके कि सीवरेज में कहीं कोई को लीकेज तो नहीं है.
यह भी पढ़ें. जानलेवा लापरवाही!...जयपुर में सड़क धंसने से 20 फीट गड्ढे में गिरा ऑटो, दो लोग गंभीर घायल
उन्होंने कहा कि पहले भी यहीं एक हादसा इसी तरह का हो चुका है. आज कल नई-नई कंपनियां आ गई पर जगह-जगह गड्ढे खोद देते हैं. पहले भी इसी के पास हादसा हुआ था, ये एरिया सबसे पुराना है. यहां पर एक करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं. जल्द ही यहां नई पाइपलाइन डाली जाएगी. खाचरियावास ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत पहले ही शहर की पुरानी हो चुकी पाइए लाइन को बदला जा रहा है. हमने इससे पहले बंजारा बस्ती, हसनपुर में भी सीवरेज का काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. चौमू हाउस सर्किल पर तीसरी बार हुआ सड़क पर गड्ढा, अधिकारी बोले-काम शुरू होने ही वाला था कि हादसा हो गया
4 दिन में होगी मरम्मत
साथ ही खाचरियावास ने कहा कि सरकार कोरोना काल में भी आम जनता को राहत देने से पीछे नहीं रही है. अब कोरोना भाग रहा है. वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. यह ठाकुर जी की नगरी है, यहां पर बड़ी मेहरबानी है कि आज दुर्घटना हुई. उसमें सब घायल हुए किसी की कोई जनहानि नहीं हुई, यह बड़ी चीज है. वहीं परिवहन मंत्री ने कहा कि इतना बड़ा गड्ढा हुआ, जिससे ठीक करने में 4 दिन लगेंगे और इसे जल्दी ठीक कर देंगे.
जांच करवाएंगे कि कौन जिम्मेदार है
उन्होंने हादसे को लेकर कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं कि अगर किसी की कोई लापरवाही है तो उसके खिलाफ करवाई की जाएगी. हादसे के पीछे के क्या कारण है, इन सब का पता किया जा रहा है. अधिकारी की जिम्मेदारी तय करके जांच कराएंगे. खाचरियावास ने कहा कि मैं खुद भी रोज यहां निकलता हूं. यहां से रात निकलते समय मेरी गाड़ी धंस जाती तो क्या कर लेता. इसलिए घटना हो सकते है. हम जांच करवाएंगे कि कौन जिम्मेदार है.