जयपुर. जयपुर में रविवार को कांग्रेस नेताओं ने भी पैदल मार्च निकाला. इस दौरान खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि भाजपा देश को धर्म के नाम पर बांट रही है. जिसका उदाहरण नागरिकता संशोधन कानून है.
लोकसभा और राज्यसभा में पास हुए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जारी विवाद अब ओर गहराता जा रहा है. कुछ दिनों पहले भाजपा ने इस एक्ट के समर्थन में जयपुर में पैदल मार्च निकाला तो वहीं रविवार को कांग्रेस नेताओं ने भी पैदल मार्च निकाला. लेकिन इसे नाम दिया गया शांति मार्च. हालांकि, शांति मार्च के दौरान गहलोत सरकार के मंत्रियों ने मोदी सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई. प्रदेश के खान मंत्री प्रमोद जैन भाया के अनुसार भाजपा धर्म के आधार पर देश को बांट रही है. जिसका नागरिकता संशोधन कानून ताजा उदाहरण है.
यह भी पढ़ें. RU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
भाया के अनुसार आज देश में कई ऐसे मुद्दे हैं जिस पर चर्चा होना चाहिए. लेकिन केंद्र सरकार महंगाई बेरोजगारी और विकास से जुड़े मुद्दों से दूर भागने के लिए आए दिन इस तरह के कानून लेकर आई है. जिसे देश धर्म और जातियों के नाम पर बांटा जा सके. रविवार को अल्बर्ट हॉल से गांधी सर्किल तक निकाले गए शांति मार्च के दौरान खान मंत्री ने की ईटीवी भारत से की खास बातचीत की.