ETV Bharat / city

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष के रूप में प्रद्युम्न सिंह ने किया पदभार ग्रहण

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष पद पर गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रद्युम्न सिंह ने पदभार ग्रहण किया है. इस दौरान उन्होंने विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राज्य के वित्तीय हालात निश्चित रूप से कमजोर हैं, जिन्हें पटरी पर लाने के लिए समन्वय बनाकर काम किया जाएगा.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, State finance commission
राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष पद पर प्रद्युम्न सिंह ने किया पदभार ग्रहण
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 3:53 PM IST

जयपुर. राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष पद पर गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रद्युम्न सिंह ने पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने राज्य वित्त आयोग कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने उनसे मिलकर बधाई दी और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष पद पर प्रद्युम्न सिंह ने किया पदभार ग्रहण

उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में राज्य के वित्तीय हालात निश्चित रूप से कमजोर हैं. जिन्हें पटरी पर लाने के लिए समन्वय स्थापित कर काम किया जाएगा. राज्य वित्त आयोग के कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि आज पहला दिन है. स्थिति की जानकारी लूंगा. उसके बाद ही साफतौर पर कुछ कहा जा सकता है. अभी तो कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का राज्य के आर्थिक हालात पर क्या असर होगा. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इससे राज्य के आर्थिक हालात प्रभावित होंगे. उन्होंने कहा कि आज पदभार ग्रहण किया है. अब अधिकारियों से मिलकर बात करेंगे. आज भी कुछ अधिकारी मिलकर गए हैं, उनसे बात करेंगे कि क्या हालात हैं. सामंजस्य और समन्वय बिठाने की कोशिश करेंगे.

पढ़ें- चौमूं में शराब की दुकान का विरोध, आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

उनका कहना है कि आयोग के सदस्यों के साथ मीटिंग करके भी हालात के बारे में जानकारी लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अभी ऑफिस सेटअप होने और स्टाफ की नियुक्ति में भी कुछ समय लगेगा. इसलिए एक-डेढ़ महीने हालात स्पष्ठ होंगे. राज्य वित्त आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह का कहना है कि वे पूरी पारदर्शिता के साथ काम करने का प्रयास करेंगे और जो भी सुझाव आएंगे. उनका भी खुले मन से स्वागत किया जाएगा. बता दें कि सरकार ने बीते दिनों राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया था. प्रद्युम्न सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और राजाखेड़ा विधानसभा सीट से कई बार चुनाव जीता है.

जयपुर. राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष पद पर गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रद्युम्न सिंह ने पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने राज्य वित्त आयोग कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने उनसे मिलकर बधाई दी और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष पद पर प्रद्युम्न सिंह ने किया पदभार ग्रहण

उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में राज्य के वित्तीय हालात निश्चित रूप से कमजोर हैं. जिन्हें पटरी पर लाने के लिए समन्वय स्थापित कर काम किया जाएगा. राज्य वित्त आयोग के कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि आज पहला दिन है. स्थिति की जानकारी लूंगा. उसके बाद ही साफतौर पर कुछ कहा जा सकता है. अभी तो कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का राज्य के आर्थिक हालात पर क्या असर होगा. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इससे राज्य के आर्थिक हालात प्रभावित होंगे. उन्होंने कहा कि आज पदभार ग्रहण किया है. अब अधिकारियों से मिलकर बात करेंगे. आज भी कुछ अधिकारी मिलकर गए हैं, उनसे बात करेंगे कि क्या हालात हैं. सामंजस्य और समन्वय बिठाने की कोशिश करेंगे.

पढ़ें- चौमूं में शराब की दुकान का विरोध, आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

उनका कहना है कि आयोग के सदस्यों के साथ मीटिंग करके भी हालात के बारे में जानकारी लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अभी ऑफिस सेटअप होने और स्टाफ की नियुक्ति में भी कुछ समय लगेगा. इसलिए एक-डेढ़ महीने हालात स्पष्ठ होंगे. राज्य वित्त आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह का कहना है कि वे पूरी पारदर्शिता के साथ काम करने का प्रयास करेंगे और जो भी सुझाव आएंगे. उनका भी खुले मन से स्वागत किया जाएगा. बता दें कि सरकार ने बीते दिनों राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया था. प्रद्युम्न सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और राजाखेड़ा विधानसभा सीट से कई बार चुनाव जीता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.