ETV Bharat / city

बिजली कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, विरोध प्रदर्शन भी खत्म - बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन खत्म

सोमवार को प्रदेश सरकार ने सभी स्वायत्तशासी निकाय बोर्ड और कॉरपोरेशन कार्मिकों को ड्यूटी के दौरान कोरोना होने पर 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने का निर्णय लिया था. जिसका प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन और राजस्थान तकनीकी विद्युत कर्मचारी एसोसिएशन ने स्वागत किया है.

बिजली तकनीकी कर्मचारियों ने सीएम का जताया आभार, Electricity staff expressed gratitude to CM
बिजली तकनीकी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया खत्म
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 9:29 PM IST

जयपुर. कोरोना संकट के बीच ऑन ड्यूटी काम करने वाले विद्युत कर्मियों सहित समस्त कार्मिकों को कोरोना योद्धा मानते हुए 50 लाख के अनुग्रह राशि के आदेश जारी हो गया हैं. ऐसे में इस फैसले का प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन और राजस्थान तकनीकी विद्युत कर्मचारी एसोसिएशन ने स्वागत किया है.

वहीं अपनी 3 सूत्री मांगों के विरोध में काली पट्टी बांधकर काम कर रहे बिजली तकनीकी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए अपना प्रदर्शन भी वापस ले लिया है.

पढ़ेंः विधायक ने ETV BHARAT को सराहा, कहा- संकट काल में आमजन तक पहुंचाई सटीक खबरें

हालांकि स्वास्थ्य और पुलिसकर्मियों के समान ही तकनीकी बिजली कर्मचारियों के वेतन स्थगन की मांग अब तक अधूरी है, लेकिन संकट के इस काल में प्रदेश सरकार द्वारा जो त्वरित फैसला लिया गया. उसके बाद तकनीकी बिजली कर्मचारियों ने भी उसका स्वागत करते हुए अपना आंदोलन वापस ले लिया.

राजस्थान तकनीकी विद्युत कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर ने ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला का भी आभार जताया है. साथ ही यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद तकनीकी बिजली कर्मचारियों का भी हौसला बुलंद हुआ है.

पढ़ेंः जयपुर: पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संजय सर्किल के चिन्हित इलाके में लगाया गया कर्फ्यू

गौरतलब है कि सोमवार देर रात प्रदेश सरकार ने सभी स्वायत्तशासी निकाय बोर्ड और कॉरपोरेशन कार्मिकों को ड्यूटी के दौरान कोरोनावायरस से संक्रमण होने पर मृत्यु होने की स्थिति पर परिजन या आश्रितों को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने का निर्णय लिया था.

जयपुर. कोरोना संकट के बीच ऑन ड्यूटी काम करने वाले विद्युत कर्मियों सहित समस्त कार्मिकों को कोरोना योद्धा मानते हुए 50 लाख के अनुग्रह राशि के आदेश जारी हो गया हैं. ऐसे में इस फैसले का प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन और राजस्थान तकनीकी विद्युत कर्मचारी एसोसिएशन ने स्वागत किया है.

वहीं अपनी 3 सूत्री मांगों के विरोध में काली पट्टी बांधकर काम कर रहे बिजली तकनीकी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए अपना प्रदर्शन भी वापस ले लिया है.

पढ़ेंः विधायक ने ETV BHARAT को सराहा, कहा- संकट काल में आमजन तक पहुंचाई सटीक खबरें

हालांकि स्वास्थ्य और पुलिसकर्मियों के समान ही तकनीकी बिजली कर्मचारियों के वेतन स्थगन की मांग अब तक अधूरी है, लेकिन संकट के इस काल में प्रदेश सरकार द्वारा जो त्वरित फैसला लिया गया. उसके बाद तकनीकी बिजली कर्मचारियों ने भी उसका स्वागत करते हुए अपना आंदोलन वापस ले लिया.

राजस्थान तकनीकी विद्युत कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर ने ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला का भी आभार जताया है. साथ ही यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद तकनीकी बिजली कर्मचारियों का भी हौसला बुलंद हुआ है.

पढ़ेंः जयपुर: पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संजय सर्किल के चिन्हित इलाके में लगाया गया कर्फ्यू

गौरतलब है कि सोमवार देर रात प्रदेश सरकार ने सभी स्वायत्तशासी निकाय बोर्ड और कॉरपोरेशन कार्मिकों को ड्यूटी के दौरान कोरोनावायरस से संक्रमण होने पर मृत्यु होने की स्थिति पर परिजन या आश्रितों को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने का निर्णय लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.