जयपुर. प्रदेश में 3 मई यानी ईद और आखा तीज के दिन औद्योगिक इकाइयों को दी जाने वाली बिजली सप्लाई में डिस्कॉम ने बदलाव किया है. मंगलवार को प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक बिजली की आपूर्ति नहीं की जाएगी. इस समय बिजली का लोड भी पर रहता है. ऐसे में माना जा रहा है कि आखा तीज पर होने वाले अबूझ सावे और ईद के पर्व को देखते हुए डिस्कॉम ने यह निर्णय लिया है.
राजस्थान डिस्कॉम अध्यक्ष और ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव भास्कर ए. सावंत ने बताया कि प्रदेश में मौजूदा बिजली की मांग उपलब्धता और आपूर्ति की स्थिति को देखते हुए (Power Supply will be Disrupted in Industrial Units) यह बदलाव किए गए हैं. सावंत के अनुसार विद्युत निगम द्वारा विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और इसी के तहत यह निर्णय लिया गया है.
पढ़ें : अबूझ सावे पर उद्योगों को मिलेगी केवल 8 घंटे बिजली
यहां आपको बता दें कि प्रदेश में बिजली संकट के चलते अलग-अलग इलाकों में 1 से 10 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है. सरकार और डिस्कॉम बिजली संकट का प्रमुख कारण कोयले की देशव्यापी कमी बता रही है और खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बिजली संकट की इस घड़ी में आमजन से बिजली की बचत की अपील कर रहे हैं.