जयपुर. राजस्थान सरकार ने पश्चिमी राजस्थान में 810 मेगावाट के सोलर पार्क स्थापित करने के लिए राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को स्वीकृति जारी कर दी है. ये जानकारी शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला (Rajasthan Energy Minister) ने दी.
ऊर्जा मंत्री ने बयान जारी कर बताया कि सरकार ने साल 2020 के बजट में विद्युत उत्पादन निगम के थर्मल पावर प्लांटों (Thermal Power Plants) में कोयले की बचत व प्रदूषण (Pollution In Rajasthan) में कमी करने के लिए और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने को 810 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्रों के स्थापना की घोषणा की गई थी. इसी के तहत अब राज्य सरकार ने प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की है. 810 मेगावाट की सोलर परियोजना को विकसित करने के लिए सहमति प्रदान कर दी है.
पढ़ें: Exclusive: इस मेगा प्लान से बिजली कंपनियों का घाटा दूर करेंगे ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला
प्रमुख सचिव शासन, ऊर्जा विभाग दिनेश कुमार ने बताया कि शीघ्र ही सोलर पार्क के लिए भूमि का सर्वेक्षण कर आवंटन हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रवेश से प्रदेश आने वाले समय में सौर ऊर्जा के विकास में अग्रणी योगदान देगा. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक आरके शर्मा ने बताया कि इस फैसले से राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपने कदम आगे बढ़ायेगा और मिश्रित ऊर्जा के साथ राजस्थान की भावी ऊर्जा आवश्यकताओं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगा.