जयपुर. गुलाबीनगरी में इस महीने में आयोजित होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट 'मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-2' का पोस्टर लॉन्च किया गया. मिस इंडिया यूनिवर्स और एक्ट्रेस त्रिशा और एक्टर आभिर ने इस पोस्टर का विमोचन किया. जहां सोशल डिस्टेंस रखते हुए मास्क लगाए मॉडल्स ने हाथों में होर्डिंग लेकर कोविड जागरूकता का भी संदेश दिया.
वहीं, मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम का शनिवार को लुक लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया. जिसमें मिस और मिसेज केटेगरी की 15 से ज्यादा मॉडल्स ने वेस्टर्न और एथनिक डिजाइनर ड्रेसेज में अपना लुक एक्सपोज किया. शो के डायरेक्टर पवन टांक और विष्णु शर्मा ने बताया कि, कोविड-19 गाइडलाइंस की पालना करते हुए ये ब्यूटी पेजेंट तीन दिन तक चलेगा. जहां ऑडियंस नहीं होगी बल्कि इसको वर्चुअल रियल्टी तकनीक से प्रस्तुत किया जाएगा.
इस कॉन्टेस्ट के लिए देशभर से रजिस्ट्रेशन लिए गए थे जिसमें से टॉप 10 के लिए 121 कंटेस्टेंट्स को सलेक्ट किया गया है, जिनको ऑनलाइन इंटरव्यू राउंड के बाद फिनाले के लिए एंट्री पास किया जाएगा. टैलेंटेड प्रतिभागियों को मूवीज, म्यूजिक एलबम, टीवी सीरियल्स में चांस और सभी फाइनलिस्ट के साथ 2021 का कलेंडर भी शूट किया जाएगा, जिसे फिल्म जगत की मशहूर हस्तियों की ओर से लॉन्च किया जाएगा.