जयपुर. राजधानी के चौगान स्टेडियम में सीपीएल सीजन-5 के बन्नो सिसोदिया मेमोरियल कप का आगाज सोमवार को होगा. इसको लेकर रणजी खिलाड़ी अफ्ताबुद्दीन ने सीपीएल-5 के पोस्टर का विमोचन किया. इस दौरान आयोजक मोहम्मद इरशाद सहित सभी टीमों के कैप्टन मौजूद रहे.
आयोजक हाजी मोहम्मद इरशाद सिसोदिया ने प्रेसवार्ता में बताया कि सीपीएल हर साल आयोजित होता है और इस बार ये 5वां सीजन है. इसका मकसद आपसी भाईचारा और समाज में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करके प्रदेश और देश का नाम रोशन करना है. इस बार भी देशभर से क्रिकेट खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है. टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें मैदान में उतरेंगी और 12 मुकाबले खेलेंगी. वहीं, हर मैच 14 ओवर का होगा.
पढ़ें: राजस्थान में उपचुनाव की घोषणा, खींवसर 15 साल तो मंडावा 10 साल से कांग्रेस की पहुंच से दूर
टूर्नामेंट का उद्घाटन कांग्रेस नेता राजपाल शर्मा द्वारा किया जाएगा. लीग में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 31000 रुपये और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 15000 रुपये दी जाएगी. साथ ही मैच में छक्के मारने वाले खिलाड़ी को 1100 रुपये दिए जाएंगे. मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले को 5100 रुपये, हर मैच में मैन ऑफ द मैच रहने वाले को 500 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला होगा.