ETV Bharat / city

हाल-ए-मौसम: रात के तापमान में बढ़ोतरी, कई जिलों में घना कोहरा और शीतलहर की संभावना - पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जयपुर में शनिवार सुबह से घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की माने तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसके चलते कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है.

rajasthan weather update news, possibility of dense fog, rise in night temperature, राजस्थान का मौसम, मौसम की ताजा खबर, मौसम की ताजा अपडेट, जयपुर में मौसम, जयपुर लेटेस्ट न्यूज, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
कई जिलों में घना कोहरा और शीतलहर की संभावना
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 12:23 PM IST

जयपुर. तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव के साथ सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. ऐसे में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. जयपुर में काले बादल छाए रहे और तेज शीतलहर का कहर भी आमजन को झेलना पड़ा. वहीं मावठ के खत्म होने के बाद राजधानी में बारिश का दौर तो थमा, लेकिन शीतलहर के चलते हाड़ कपाने वाली सर्दी का दौर भी शुरू हो गया.

कई जिलों में घना कोहरा और शीतलहर की संभावना

राजस्थान मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसके चलते कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है. वहीं आगामी 24 घंटे के अंतर्गत प्रदेश के कुछ स्थानों पर घना कोहरा और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं शीत दिन की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. शर्मा ने बताया कि इन संभाग के अलावा प्रदेश के अन्य संभागों के अंतर्गत मौसम शुष्क बना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के असर से आगामी 24 घंटे में कोटा संभाग के अंतर्गत देखने को मिलेगा. कोटा संभाग में तेज घना कोहरा और काले बादल छाए रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.

यह भी पढ़ें: पाली में पश्चिमी विक्षोभ का दिखा असर, कई इलाकों में बारिश

वहीं शुक्रवार रात के तापमान की बात की जाए तो 1 से 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार सबसे न्यूनतम तापमान माउंटआबू में 0.5 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही राजधानी के तापमान 12.8 डिग्री दर्ज किया गया. ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री या उसके आसपास ही बना रहा. 10 जनवरी के बाद एक बार फिर प्रदेश में मौसम शुष्क बन जाएगा और इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है. साथ ही 11 और 12 जनवरी को लेकर भी मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. 11 और 12 जनवरी को राजधानी सहित प्रदेश भर के कई जिलों के अंतर्गत तापमान में 4 से 5 डिग्री की कमी होगी और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: कोटा: कड़ाके की सर्दी में बारिश का सितम, कोहरे के आगोश में पूरा शहर

कहां कैसा रहा मौसम

  • रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी
  • 10 से अधिक जिलों में 1 से 2 डिग्री बढ़ा रात का तापमान
  • अजमेर में 13.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 14.9 डिग्री और वनस्थली में 13.9 डिग्री दर्ज
  • जयपुर में 12.8 डिग्री, पिलानी में 10.4 डिग्री, सीकर में 11.5 डिग्री दर्ज
  • जैसलमेर में 7.3 डिग्री, जोधपुर में 10.2 डिग्री, माउंटआबू में 0.5 डिग्री दर्ज
  • बीकानेर में 6.9 डिग्री, चूरू में 9.5 डिग्री और श्रीगंगानगर में 7.2 डिग्री दर्ज

जयपुर. तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव के साथ सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. ऐसे में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. जयपुर में काले बादल छाए रहे और तेज शीतलहर का कहर भी आमजन को झेलना पड़ा. वहीं मावठ के खत्म होने के बाद राजधानी में बारिश का दौर तो थमा, लेकिन शीतलहर के चलते हाड़ कपाने वाली सर्दी का दौर भी शुरू हो गया.

कई जिलों में घना कोहरा और शीतलहर की संभावना

राजस्थान मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसके चलते कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है. वहीं आगामी 24 घंटे के अंतर्गत प्रदेश के कुछ स्थानों पर घना कोहरा और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं शीत दिन की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. शर्मा ने बताया कि इन संभाग के अलावा प्रदेश के अन्य संभागों के अंतर्गत मौसम शुष्क बना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के असर से आगामी 24 घंटे में कोटा संभाग के अंतर्गत देखने को मिलेगा. कोटा संभाग में तेज घना कोहरा और काले बादल छाए रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.

यह भी पढ़ें: पाली में पश्चिमी विक्षोभ का दिखा असर, कई इलाकों में बारिश

वहीं शुक्रवार रात के तापमान की बात की जाए तो 1 से 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार सबसे न्यूनतम तापमान माउंटआबू में 0.5 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही राजधानी के तापमान 12.8 डिग्री दर्ज किया गया. ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री या उसके आसपास ही बना रहा. 10 जनवरी के बाद एक बार फिर प्रदेश में मौसम शुष्क बन जाएगा और इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है. साथ ही 11 और 12 जनवरी को लेकर भी मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. 11 और 12 जनवरी को राजधानी सहित प्रदेश भर के कई जिलों के अंतर्गत तापमान में 4 से 5 डिग्री की कमी होगी और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: कोटा: कड़ाके की सर्दी में बारिश का सितम, कोहरे के आगोश में पूरा शहर

कहां कैसा रहा मौसम

  • रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी
  • 10 से अधिक जिलों में 1 से 2 डिग्री बढ़ा रात का तापमान
  • अजमेर में 13.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 14.9 डिग्री और वनस्थली में 13.9 डिग्री दर्ज
  • जयपुर में 12.8 डिग्री, पिलानी में 10.4 डिग्री, सीकर में 11.5 डिग्री दर्ज
  • जैसलमेर में 7.3 डिग्री, जोधपुर में 10.2 डिग्री, माउंटआबू में 0.5 डिग्री दर्ज
  • बीकानेर में 6.9 डिग्री, चूरू में 9.5 डिग्री और श्रीगंगानगर में 7.2 डिग्री दर्ज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.