जयपुर. 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जयपुर की एक बेटी ने प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी और स्वतंत्र भारत की पहली महिला राज्यपाल 'भारत कोकिला' सरोजिनी नायडू का चित्र बनाकर उन्हें ऐतिहासिक श्रद्धांजलि दी. जयपुर की ये बेटी सानवी गौतम है, जिसने पोट्रेट मॉजिक बनाया है.
जयपुर में ही एक निजी स्कूल में कक्षा आठवी में पढ़ने वाली सानवी गौतम ने यह पोट्रेट मॉजिक अखबार से पेपर स्ट्रॉ बनाकर उनके टुकड़ों को जोड़कर अथक प्रयासों से बनाया है. जिसको बनाने में करीब एक महीना लग गया. स्वतंत्रता दिवस की बधाई के साथ महिला सशक्तिकरण, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और लॉकडाउन के दौरान सकारात्मक सोच व रचनात्मक क्रियाशीलता को बढ़ाने का भी संदेश दिया.
यह भी पढ़ें : जयपुर: 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रोशनी में नहाई सरकारी इमारतें
बता दें कि, सानवी गौतम जयपुर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. मनस्वी गौतम की बेटी हैं. वहीं सानवी गौतम ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान और स्वतंत्र भारत के निर्माण में सरोजनी नायडू को आज कल युवा वर्ग मन से भूलता जा रहा है. जिन्होंने एक समय अपनी कविताओं से जन-चेतना और स्वतंत्रता का उल्लेख किया था. 'भारत कोकिला' सरोजिनी नायडू को यह चित्र समर्पित है.