जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल और सांसद रामचरण बोहरा ने रविवार को भाजपा सीए प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित व्यापारी संवाद कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस मौके पर पूनिया ने जयपुर के प्रमुख व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा, कि कोरोना संकट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसान, व्यापारी, मजदूर सहित हर वर्ग की चिंता की.
पूनिया ने कहा कि बाजार में पैसे की तरलता बनी रहे और लोगों को पैसे की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए लॉकडाउन के शुरुआत में ही 1 लाख 70 हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज जारी किया. उसके बाद 20 करोड़ जनधन खातों में प्रतिमाह 500 रुपए डालने का काम किया, 8 करोड़ 50 लाख किसानों के खाते में 2 हजार रुपए डाले, 9 करोड़ से ज्यादा उज्ज्वला योजना वाले परिवारों को तीन महीने तक गैस सलेंडर की फ्री रिफिलिंग की सुविधा सहित अनेकों काम किए.
पढ़ें- SHO के तबादले का दबाव का आरोप भाजपा की ओछी राजनीति है: विधायक पूनिया
पूनिया ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर के लिए 3 लाख करोड़ का पैकेज देकर इनको संबल प्रदान किया. साथ ही करोड़ों लोगों के लिए रोजगार सुनिश्चित किया. उन्होंने व्यापारियों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वो भारत सरकार की ओर से दिए गए पैकेज की जानकारी हर व्यापारी तक पहुंचाए ताकि वो सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके.
मोदी सरकार ने संकट को अवसर में बदलाः मेघवाल
वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना से उपजे संकट को अवसर में बदला है. स्वामी विवेकानंद ने 19वीं सदी में कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी. भारत सरकार की ओर से अर्थव्यवस्था को बुलंदी देने के लिए पूरे मनोयोग से किए जा रहे प्रयास देश को विवेकानंद की भविष्यवाणी की ओर लेकर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 20 लाख करोड़ से अधिक का पैकेज भारतीय अर्थव्यवस्था की कायापलट देगा.
मेघवाल ने कहा कि हर सेक्टर में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और उद्योग देश के विकास में योगदान देंगे. भारत अब अपने दम पर खड़ा होगा. उन्होंने कहा कि देश के व्यापारी, किसान, श्रमिक सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के अभियान को सफल करेंगे.
मोदी सरकार ने जीडीपी का 10 प्रतिशत घोषित कर दियाः बोहरा
वहीं, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि कांग्रेस के लोग मांग कर रहे थे कि जीडीपी का 5 प्रतिशत आर्थिक पैकेज सरकार घोषित करे. लेकिन मोदी सरकार ने जीडीपी का 10 प्रतिशत घोषित कर दिया. कांग्रेसी अब उसकी भी आलोचना कर रहे हैं.
कार्यक्रम में भाजपा के जयपुर अध्यक्ष सुनील कोठारी, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज , सुरेश गर्ग, श्याम अग्रवाल, सतीश सरीन सहित उद्योगपति प्रेम पोद्दार, अध्यक्ष व्यापार संघ सुभाष गोयल, फोर्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, जगदीश सोमानी, विनोद गुप्ता सहित 100 से अधिक व्यापारी शामिल थे.