जयपुर. कांग्रेस विधायक भरत सिंह की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अपनी ही प्रदेश सरकार के मंत्री को भ्रष्ट बताने संबंधी मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है. इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और ट्विटर के जरिए कई कटाक्ष किए.
-
ये लो जी .....एकदम ताज़ा है जी और पक्का जिम्मेदारी से कह सकता हूँ कि यह पत्र @BJP4Rajasthan ने नहीं लिखाया है माखन चुराया किसने?कब?फिर भी बने हुए हैं, बनाए हुए हैं @ashokgehlot51 जी,
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) September 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इश्क के इम्तिहां और भी हैं ....@BJP4India #कब_होगा_न्याय pic.twitter.com/LqumgP52lH
">ये लो जी .....एकदम ताज़ा है जी और पक्का जिम्मेदारी से कह सकता हूँ कि यह पत्र @BJP4Rajasthan ने नहीं लिखाया है माखन चुराया किसने?कब?फिर भी बने हुए हैं, बनाए हुए हैं @ashokgehlot51 जी,
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) September 15, 2020
इश्क के इम्तिहां और भी हैं ....@BJP4India #कब_होगा_न्याय pic.twitter.com/LqumgP52lHये लो जी .....एकदम ताज़ा है जी और पक्का जिम्मेदारी से कह सकता हूँ कि यह पत्र @BJP4Rajasthan ने नहीं लिखाया है माखन चुराया किसने?कब?फिर भी बने हुए हैं, बनाए हुए हैं @ashokgehlot51 जी,
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) September 15, 2020
इश्क के इम्तिहां और भी हैं ....@BJP4India #कब_होगा_न्याय pic.twitter.com/LqumgP52lH
इस मामले में सतीश पूनिया ने हैशटैग कब_होगा_न्याय के साथ ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह लो जी एकदम ताजा है और पक्का, जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि ये पत्र भाजपा राजस्थान में नहीं लिखाया है. माखन चुराया किसने, कब, फिर भी बने हुए हैं, बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, इश्क के इम्तिहान और भी है. सतीश पूनिया ने अपने इस ट्वीट के साथ वह पत्र भी साझा किया जो कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा था.
-
लगता है मुख्यमंत्री जी द्वारा कृत फिल्म "नकारा निक्कमा" का भाग 2 भी जल्द ही रिलीज़ होने वाला है !!#RajasthanPolitics pic.twitter.com/BGIr7sBInr
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) September 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लगता है मुख्यमंत्री जी द्वारा कृत फिल्म "नकारा निक्कमा" का भाग 2 भी जल्द ही रिलीज़ होने वाला है !!#RajasthanPolitics pic.twitter.com/BGIr7sBInr
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) September 15, 2020लगता है मुख्यमंत्री जी द्वारा कृत फिल्म "नकारा निक्कमा" का भाग 2 भी जल्द ही रिलीज़ होने वाला है !!#RajasthanPolitics pic.twitter.com/BGIr7sBInr
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) September 15, 2020
वहीं, जोधपुर सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इस मामले में ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. शेखावत ने ट्वीट कर लिखा कि लगता है मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा कृत फिल्म 'नकारा-निकम्मा' का भाग-2 भी जल्द ही रिलीज होने वाला है. शेखावत ने अपने इस ट्वीट के साथ सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर की ओर से मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र भी साझा किया.
गौरतलब है कि विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा कि प्रदेश के प्रभारी मंत्रियों का जिला बदलने के साथ ही आपके मंत्रिमंडल में भ्रष्टाचार की गंगा बहाने वाले भ्रष्ट मंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर करें. पत्र में विधायक भरत सिंह ने यह भी लिखा कि वे उस मंत्री का नाम लिखना आवश्यक नहीं समझते. साथ ही यह भी लिखा कि गंदगी की बदबू नजदीक के लोगों को ज्यादा दुर्गंध देती है. अब भरत सिंह का यही पत्र बीजेपी के लिए सरकार को और मुख्यमंत्री को घेरने का एक माध्यम बन गया है.