ETV Bharat / city

प्रदेश में फिर बढ़ने लगा प्रदूषण, जयपुर की सेठी कॉलोनी में AQI 130 के पार

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बढ़ने लगा है. वहीं अब दिल्ली के आसपास सटे क्षेत्र एनसीआर में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. इसी के तहत जयपुर में भी लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. जयपुर के सेठी कॉलोनी में AQI 130 के पार पहुंच गया है, जो चिंताजनक है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
जयपुर में प्रदूषण का स्तर
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 2:18 PM IST

जयपुर. देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का लेवल दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. अब दिल्ली से आसपास के क्षेत्र एनसीआर में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. इसी के तहत राजधानी में भी लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. जिससे एक बार फिर प्रदेश में प्रदूषण ने अपनी दस्तक दे दी है. बता दें कि राजधानी और इसके आसपास के इलाके में गुरुवार सुबह से ही कोहरे जैसी स्थिति देखने को मिली है.

जयपुर में प्रदूषण का स्तर

साथ ही जयपुर में प्रदूषण का स्तर यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स को देखा जाए तो गुरुवार को राजधानी जयपुर की सेठी कॉलोनी में प्रदूषण का स्तर 130 के पार दर्ज किया गया है. साथ ही aqi के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में गुरुवार को प्रदूषण का स्तर औसतन 125 से 130 के मध्य दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में सबसे खराब हालत की बात की जाए तो सबसे खराब हालात श्रीगंगानगर में दर्ज की गई है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े के अनुसार श्री गंगानगर में प्रदूषण 180 तक दर्ज किया गया है. इसके साथ ही जैसलमेर में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही गुरुवार को जैसलमेर का प्रदूषण 160 दर्ज किया गया है क्योंकि अब प्रदूषण को लेकर एक खतरे की घंटी भी दिखाई दे रही है.

राजधानी में लॉकडाउन के बाद कम हुआ था प्रदूषण...

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 25 मार्च से लगाए गए लॉकडाउन के कारण प्रदूषण काफी नीचे आ गया था. जिसके बाद प्रदूषण के स्तर में तकरीबन 90 फीसदी तक की गिरावट आई थी.

पढ़ें: श्रीगंगानगर में कोरोना का खौफ...पासपोर्ट ऑफिस तो खुला लेकिन भीड़ अब भी गायब

वहीं राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स गिरकर 50 के नीचे तक आ गया था लेकिन अब अनलॉक जैसे-जैसे हुए वैसे-वैसे कारखाने और निर्माण स्थल पर काम शुरू हुआ. इसके साथ ही ट्रांसपोर्टेशन के भी सभी साधनों को खोल दिया गया है. जिसके बाद अब पूरे प्रदेश के अंतर्गत प्रदूषण का लेवल दोबारा से बढ़ने लगा है.

प्रदूषण नियंत्रण मंडल ही प्रदूषण से अनभिज्ञ..

बता दें कि प्रदेश के अंतर्गत प्रदूषण का स्तर तो बढ़ रहा है लेकिन प्रदेश में प्रदूषण के क्या स्तर है और कितना है. इसे लेकर प्रदूषण नियंत्रण मंडल भी अनभिज्ञ है. प्रदूषण नियंत्रण मंडल की राज वायु नाम से चल रही साइट कई महीनों से बंद है. मंडल को भी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल से प्रदूषण की रिपोर्ट और जानकारी लेनी पड़ती है. ऐसे में प्रदेश की प्रदूषण के स्तर को लेकर प्रदूषण नियंत्रण मंडल ही अभी चल रहा है.

जयपुर में गुरुवार को प्रदूषण का स्तर..

सेठी कॉलोनी- 132

शास्त्री नगर-126

सी-स्कीम- 124

जयपुर. देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का लेवल दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. अब दिल्ली से आसपास के क्षेत्र एनसीआर में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. इसी के तहत राजधानी में भी लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. जिससे एक बार फिर प्रदेश में प्रदूषण ने अपनी दस्तक दे दी है. बता दें कि राजधानी और इसके आसपास के इलाके में गुरुवार सुबह से ही कोहरे जैसी स्थिति देखने को मिली है.

जयपुर में प्रदूषण का स्तर

साथ ही जयपुर में प्रदूषण का स्तर यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स को देखा जाए तो गुरुवार को राजधानी जयपुर की सेठी कॉलोनी में प्रदूषण का स्तर 130 के पार दर्ज किया गया है. साथ ही aqi के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में गुरुवार को प्रदूषण का स्तर औसतन 125 से 130 के मध्य दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में सबसे खराब हालत की बात की जाए तो सबसे खराब हालात श्रीगंगानगर में दर्ज की गई है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े के अनुसार श्री गंगानगर में प्रदूषण 180 तक दर्ज किया गया है. इसके साथ ही जैसलमेर में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही गुरुवार को जैसलमेर का प्रदूषण 160 दर्ज किया गया है क्योंकि अब प्रदूषण को लेकर एक खतरे की घंटी भी दिखाई दे रही है.

राजधानी में लॉकडाउन के बाद कम हुआ था प्रदूषण...

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 25 मार्च से लगाए गए लॉकडाउन के कारण प्रदूषण काफी नीचे आ गया था. जिसके बाद प्रदूषण के स्तर में तकरीबन 90 फीसदी तक की गिरावट आई थी.

पढ़ें: श्रीगंगानगर में कोरोना का खौफ...पासपोर्ट ऑफिस तो खुला लेकिन भीड़ अब भी गायब

वहीं राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स गिरकर 50 के नीचे तक आ गया था लेकिन अब अनलॉक जैसे-जैसे हुए वैसे-वैसे कारखाने और निर्माण स्थल पर काम शुरू हुआ. इसके साथ ही ट्रांसपोर्टेशन के भी सभी साधनों को खोल दिया गया है. जिसके बाद अब पूरे प्रदेश के अंतर्गत प्रदूषण का लेवल दोबारा से बढ़ने लगा है.

प्रदूषण नियंत्रण मंडल ही प्रदूषण से अनभिज्ञ..

बता दें कि प्रदेश के अंतर्गत प्रदूषण का स्तर तो बढ़ रहा है लेकिन प्रदेश में प्रदूषण के क्या स्तर है और कितना है. इसे लेकर प्रदूषण नियंत्रण मंडल भी अनभिज्ञ है. प्रदूषण नियंत्रण मंडल की राज वायु नाम से चल रही साइट कई महीनों से बंद है. मंडल को भी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल से प्रदूषण की रिपोर्ट और जानकारी लेनी पड़ती है. ऐसे में प्रदेश की प्रदूषण के स्तर को लेकर प्रदूषण नियंत्रण मंडल ही अभी चल रहा है.

जयपुर में गुरुवार को प्रदूषण का स्तर..

सेठी कॉलोनी- 132

शास्त्री नगर-126

सी-स्कीम- 124

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.