जयपुर. अलवर में मूक-बधिर नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में राजनीतिक बयानबाजी जारी है. अपराधी तिलक लगाकर घूमने के बयान पर (Politics Heated Up In Rajasthan Over Mamta Bhupesh Comment) बीजेपी ने गहलोत सरकार को निशाने पर ले लिया है.
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर ने इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा (Alka Gurjar Slams Mamta Bhupesh Over Alwar Case Comment) करते हुए कहा कि गहलोत सरकार की महिला मंत्री का यह बयान काले चरित्र का एक परिचायक है.
डॉ अलका गुर्जर ने कहा कि अलवर में नाबालिग के साथ हुई घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. इस घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तो की नहीं जा रही है और मंत्रियों के अनर्गल बयान सामने आ रहे हैं. उन्होंने महिला मंत्री ममता भूपेश की ओर से दिए गए बयान पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि महिला मंत्री का वक्तव्य कांग्रेस के काले चरित्र का ही परिचायक है. डॉ गुर्जर ने कहा कि महिला मंत्री को आत्मावलोकन करना चाहिए कि जनता की सेवा और सुरक्षा करना ही शासन और प्रशासन का नैतिक दायित्व होता है. ऐसे घृणित अपराधों की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाएं.
पढ़ें- Alawar Rape Case: भाजपा ने पूछा सवाल, अलवर कब जाएंगी प्रियंका व कांग्रेस के नेता
लीपापोती की जा रही है
डॉ अलका गुर्जर ने आरोप लगाया कि पीड़िता को न्याय दिलाने को लेकर कोई उचित कदम उठाने की जगह केवल राजनीतिक फायदा लेने के लिए लीपापोती की जा रही है. गहलोत सरकार की ओर से राजनितिक लाभ के लिए की जा रही यह लीपापोती कहां तक उचित है?.
दरअसल, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने गहलोत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के उस बयान पर नाराजगी जताई (Alka Gurjar Slams Mamta Bhupesh Over Alwar Case Comment) है जिसमे उन्होंने बयान दिया है कि सरकार अकेले अपराध रोकने का काम नहीं कर सकती है . इसमें समाज को भी सामने आना होगा. सरकार अकेले इस तरह के अत्याचारों को रोकने का काम नहीं कर सकती है. ममता भूपेश ने यह भी सवाल खड़ा किया कि 'रेपिस्ट कोई तिलक लगाकर आए थे क्या, जो हम पहचान जाते कि वो रेपिस्ट हैं'. ममता भूपेश के इस बयान के बाद बीजेपी के प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है.
पढ़ें- Rape in Alwar :अलवर में मंदबुद्धि किशोरी से रेप कर पुल पर फेंका
पढ़ें- Kirodi Lal Meena On Alwar Rape Case: मीणा बोले- मामला दबाने में जुटी सरकार
पांच सदस्यीय बीजेपी कमेटी आज अलवर में (BJP High level Inquiry Committee To Visit Alwar)
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने 5 सदस्य कमेटी का गठन किया है . यह कमेटी अलवर में घटनास्थल और वहां के स्थानीय प्रशासन से मुलाकात करके घटना की वास्तविकता की जांच कर रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को देगी. प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार के अधिकारी इस नाबालिग विमंदित बच्ची की दुष्कर्म की घटना को अब सामान्य घटना का रूप देने की कोशिश कर रही है. इससे साफ समझ में आता है कि सरकार किस तरह से दुष्कर्म की घटना में लीपापोती कर रही है?.
रामलाल शर्मा ने कहा कि पहले गहलोत सरकार यह बताए कि 3 दिन पहले जो जे के लोन के डॉक्टरों की टीम ने इस पीड़िता का ऑपरेशन किया था वह क्या पैर और हाथ के हड्डी का ऑपरेशन था ? जिसमें इतना जटिल ऑपरेशन करना पड़ा. उस वक्त सरकार के मंत्री कह रहे थे कि दुष्कर्मियों को उनके किए की सजा देंगे और अब अधिकारी इस घटना को सामान्य घटना का रूप दे रहे हैं. रामलाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी इस पूरे मामले पर सरकार को लीपापोती नहीं करने देगी. जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाता तब तक वह इस परिवार की आवाज बनकर सरकार को न्याय के लिए मजबूर करेंगे.