जयपुर. अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए धमकाने से जुड़ा ऑडियो वायरल होने के मामले में खेल मंत्री अशोक चांदना की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने इस मामले में चांदना पर जुबानी हमला बोला है. साथ ही कहा है कि इस प्रकार के जनप्रतिनिधि को मंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. वहीं, भाजपा विधायक मदन दिलावर ने भी मंत्री चांदना को बर्खास्त करने की मांग की है.
राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि अशोक चांदना मंत्री पद की मान मर्यादा को भूलकर दादागिरी और अमर्यादित आचरण पर उतारू हैं, जो उनकी बौखलाहट को दर्शाता है. उन्होंने लिखा कि मंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए प्रत्याशी को भयभीत कर पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने से रोकने की अलोकतांत्रिक कोशिश की जा रही है, जिसे भाजपा सफल नहीं होने देगी.
पढ़ेंः ऑडियो वायरल मामला: मंत्री अशोक चांदना ने कहा भाजपा का षड्यंत्र, पीड़ित बोला- मंत्री जी ने दी धमकी...
राठौड़ के अनुसार इससे पहले भी मंत्री चांदना अधिशासी अभियंता से मारपीट कर चुके हैं, जिसका मुकदमा भी दर्ज है. संविधान की शपथ लेकर बार-बार अमर्यादित आचरण करने वाले को मंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और मुख्यमंत्री को अशोक चांदना को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए. राजेंद्र राठौड़ के अनुसार अपनी पार्टी के नेता को जाती सूचक गालियां देकर चुनाव नहीं लड़ने के लिए धमकाना शर्मनाक तो है ही साथ ही सत्ता के मद में चूर मंत्री द्वारा चुनाव लड़ने से रोकने का कृत्य स्वस्थ लोकतंत्र के लिए भी घातक है.
-
अशोक चांदना मंत्री पद की मान-मर्यादा को भूलकर दादागिरी व अमर्यादित आचरण पर उतारू है जो उनकी बौखलाहट को दर्शाती है। मंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए प्रत्याशी को भयभीत कर पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने से रोकने की अलोकतांत्रिक कोशिश की जा रही है जिसे भाजपा सफल नहीं होने देगी।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) November 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अशोक चांदना मंत्री पद की मान-मर्यादा को भूलकर दादागिरी व अमर्यादित आचरण पर उतारू है जो उनकी बौखलाहट को दर्शाती है। मंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए प्रत्याशी को भयभीत कर पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने से रोकने की अलोकतांत्रिक कोशिश की जा रही है जिसे भाजपा सफल नहीं होने देगी।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) November 22, 2020अशोक चांदना मंत्री पद की मान-मर्यादा को भूलकर दादागिरी व अमर्यादित आचरण पर उतारू है जो उनकी बौखलाहट को दर्शाती है। मंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए प्रत्याशी को भयभीत कर पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने से रोकने की अलोकतांत्रिक कोशिश की जा रही है जिसे भाजपा सफल नहीं होने देगी।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) November 22, 2020
वहीं, पूर्व संसदीय सचिव रहे और वर्तमान में भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने भी एक बयान जारी कर कहा कि सरकार के किसी मंत्री का जातिसूचक शब्दों से टेलीफोन पर संबोधित करना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि ऐसे मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए और विशेष तौर पर जब मंत्री जाति सूचक शब्दों के साथ-साथ दादागिरी पर उतर आए. इसलिए प्रदेश सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि समाज ऐसे लोगों को कतई माफ नहीं करेगा.
सतीश पूनिया ने पंचायत चुनाव में मतदाताओं से की ये अपील
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक ट्वीट कर प्रदेशवासियों से पंचायती राज चुनाव में भाजपा का समर्थन करने और कमल के फूल पर बटन दबाकर गांव की मजबूत सरकार चुनने की अपील की है. पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित तमाम मुद्दों पर विफल रही है, इसलिए मैं मतदाताओं से अपील करता हूं.