जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर जबरदस्त रस्साकशी (Congress Mission Rajyasabha 2022) चल रही है. कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों को उदयपुर बाड़ेबंदी में शिफ्ट कर दिया है और दावा है कि उसके पास 126 विधायकों का समर्थन है. लेकिन 27 विधायकों की बाड़ेबंदी से गैर मौजूदगी एक अलग कहानी ही बयां कर रही है. जो कुछ गायब हैं इनमें 4 बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक तो हैं ही साथ ही 11 कांग्रेस के विधायक और 5 मंत्री भी अब तक बाड़ेबंदी में नहीं पहुंचे (Ministers Absent From Congress Political Fencing) हैं. जिनमें से 4 बसपा से कांग्रेस में आए विधायक और दो कांग्रेस के विधायक गिर्राज मलिंगा और खिलाड़ी लाल बैरवा तो अपनी नाराजगी (Rajasthan Unhappy Congress MLAs) सबके सामने रख चुके हैं वहीं जिस बीटीपी को कांग्रेस अपने साथ मानती है उसके दोनों विधायकों राजकुमार रोत और रामप्रसाद ने भी सरकार के सामने कांकरी डूंगरी में आदिवासियों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने की शर्त रख दी है.
सीपीएम के दोनों विधायक बलवान पूनिया और गिरधारी महिया वोट देंगे या फिर मतदान प्रक्रिया से खुद को दूर रखेंगे, यह भी अभी साफ नहीं है. कहा जा रहा है कि बलजीत यादव को छोड़ बाकी निर्दलीय विधायक आज उदयपुर पहुंच जाएंगे और कांग्रेस के 11 विधायकों में से दीपेंद्र सिंह शेखावत, भंवरलाल शर्मा, वेद सोलंकी, परसराम मदेरणा, स्वास्थ्य कारणों के चलते अनुपस्थित रहेंगे. मंत्री मुरारीलाल मीणा भी अभी बीमार हैं. बाकी बचे कांग्रेस विधायकों में से राजेंद्र बिधूड़ी से अभी कांग्रेस का संपर्क नहीं हो सका है और विधायक भरत सिंह ने उदयपुर आने से इनकार कर दिया है, तो दानिश अबरार भी अभी उदयपुर नहीं पहुंचे हैं.
अब तक जिन्होंने बाड़ेबंदी से बनाई दूरी: 4 निर्दलीय उम्मीदवार- बलजीत यादव,संयम लोढ़ा,रामकेश मीणा और ओम प्रकाश हुड़ला. बसपा से कांग्रेस में आए 4 नाराज विधायक मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा, संदीप यादव ,लाखन मीणा ,वाजिब अली. कांग्रेस के 11 विधायक- दीपेंद्र सिंह शेखावत,खिलाड़ी लाल बैरवा ,बाबूलाल कठूमर ,वेद सोलंकी,भंवर लाल शर्मा , गिर्राज सिंह मलिंगा, परसराम मोरदिया, राजेंद्र बिधूड़ी, अमीन कागज़ी, दानिश अबरार,भरत सिंह. इनमें से गिर्राज मलिंगा खिलाड़ी लाल बैरवा और राजेंद्र बिधूड़ी नाराज माने जा रहे हैं. 5 मंत्री जिनमें मुरारी लाल मीणा, महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, लालचंद कटारिया और विश्वेन्द्र सिंह शामिल हैं. मुरारी लाल मीणा का स्वास्थ्य खराब है तो जोशी, खाचरियावास और कटारिया को जयपुर रहने को कहा गया है. विश्वेन्द्र सिंह पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.
कांग्रेस के अपने और निर्दलीयों के अलावा बीटीपी के 2 विधायक राजकुमार रोत और रामप्रसाद, माकपा के 2 विधायक- बलवान पूनिया और गिरधारी मैया ने उदयपुर से दूरी बना रखी है. सूत्रों की मानें तो जो मंत्री अब तक बाड़ेबंदी से दूर रहे हैं वो आज उसमें शामिल हो जाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी आज ही उदयपुर पहुंचेंगे जिनके साथ मंत्रिगण भी होंगे.